International Holi Festival : सवा लाख दीपों से जगमगाया पुष्कर सरोवर, नाथू सिंह ने नगाड़ा वादन से बांधा समा - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर. पुष्कर में राज्य सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय पुष्कर होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस चार दिवसीय आयोजन के तहत सोमवार को पवित्र सरोवर के जयपुर घाट पर सुप्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू सिंह सोलंकी और उनके साथियों ने नगाड़ा वादन करके समा बांध दिया. हजारों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटकों ने नगाड़ा वादन का आनंद लिया. शाम ढलते ही सभी घाटों पर लोगों ने दीपदान किया. दीपदान करने में विदेशी भी पीछे नहीं रहे. चारों ओर घाटों पर जगमगाते सवा लाख दीपक की रोशनी से सरोवर जगमगा उठा, मानो होली में दीपावली का आगमन हो गया. दीपदान के बाद भव्य आतिशबाजी भी की गई. देखिए अंतरराष्ट्रीय पुष्कर होली महोत्सव के तीसरे दिन पुष्कर में आयोजित विविध कार्यक्रम की एक झलक.