जयपुर: राजस्थान स्टेट ओपन के इतिहास में पहली बार कॉपी जांच और मूल्यांकन का काम पूरी तरह ऑनलाइन किया गया. नतीजन रिकॉर्ड 15 दिन में प्रक्रिया पूरी कर रिजल्ट जारी कर दिया गया. मंगलवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान स्टेट ओपन एग्जाम अक्टूबर-नवंबर 2024 की कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया. इस दौरान ऑनलाइन मूल्यांकन कार्य में श्रेष्ठ काम करने वाले 21 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी किया. इस बार के रिजल्ट में 10वीं क्लास में 16317 छात्रों में से 7105 छात्र पास हुए. जबकि 9212 छात्र आंशिक पास हुए. इसी तरह 12वीं क्लास में 15714 छात्रों में से 7063 स्टूडेंट पास हुए. जबकि 8650 छात्र आंशिक पास हुए. शेष स्टूडेंट आशिक उत्तीर्ण रहे. जिन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया इस बार राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जांचा गया है. इसकी वजह से शैक्षणिक कार्यों पर इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है. यही कारण है कि इस बार न सिर्फ रिजल्ट महज 15 दिनों में जारी हो गया, बल्कि समय, ईंधन, टीए/डीए का खर्चा भी बचा. पिछली मर्तबा कॉपियां जांच में करीब 5.44 लाख का भुगतान किया गया था, जिसकी इस बार बचत हुई. वहीं ऑनलाइन कॉपी जांच होने से रिकॉर्ड रखने में भी सुविधा रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर पुनर्मूल्यांकन भी समय पर हो पाएगा. इस दौरान ऐसे 21 शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने ऑनलाइन कॉपी जांच में श्रेष्ठ कार्य किया.
वहीं उन्होंने बताया कि स्टेट ओपन स्कूल के रिजल्ट में स्टूडेंट्स को फेल नहीं किया जाता है. ऐसे में जो स्टूडेंट्स इस बार पास हो गए हैं. वो भविष्य में आगे की पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं, जो स्टूडेंट इस बार पास नहीं हो पाए हैं. वो आंशिक उत्तीर्ण कहलाएंगे. उन्हें फिर से परीक्षा पास करने का मौका दिया जाएगा. आपको बता दें कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं में 40.29 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि 46.15 छात्राएं उत्तीर्ण रही. परीक्षा में 68.2% अंकों के साथ जयपुर की सपना ने टॉप किया. इसी तरह 12वीं में 45.49 फीसदी छात्राएं और 44.24 फीसदी छात्र पास हुए. परीक्षा में राजसमंद के विष्णु ने 76.4% अंक प्राप्त कर टॉप किया.