वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था बर्खास्त ASI, पुलिस टीम ने देखा तो पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा - पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा
🎬 Watch Now: Feature Video
भरतपुर जिले के नगर कस्बा में एक बर्खास्त एएसआई वर्दी पहनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा था. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी एएसआई मौके से भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी एएसआई को पकड़ लिया तो पुलिस टीम के पैर पकड़कर एएसआई गिड़गिड़ाने लगा. बाद में एसपी के निर्देश पर आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया. इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. नगर थाना प्रभारी हरलाल मीणा ने बताया कि 19 जून को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति पुलिस की वर्दी में कस्बा में वाहन चालकों से अवैध वसूली कर रहा है. सूचना पर थाना प्रभारी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में वाहन चालकों से अवैध वसूली करता दिखा. पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो आरोपी ने खुद का नाम दौजी राम बताया. जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी दौजी राम एएसआई के पद पर कार्यरत था, लेकिन काफी समय से बर्खास्त चल रहा था. आरोपी के संबंध में थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कछावा को अवगत कराया, जिनके निर्देश पर बर्खास्त एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया.