रक्षाबंधन पर गहलोत सरकार महिलाओं को देगी फ्री स्मार्टफोन - रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. प्रदेश की आधी आबादी के लिए खुशखबरी है. लंबे समय से इंतजार कर रही प्रदेश की महिलाओं को गहलोत सरकार रक्षाबंधन पर मोबाइल स्मार्टफोन देने जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर भाई की ओर से महिलाओं को स्मार्टफोन का तोहफा देंगे. गहलोत ने कहा कि सरकार आगामी रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को एक साथ मुफ्त स्मार्टफोन देगी. इन स्मार्टफोन में तीन साल का इंटरनेट पैक भी मुफ्त होगा. सीएम गहलोत ने किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों का लोकापर्ण किया. उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि सरकार आगामी रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन देगी. सीएम गहलोत ने कहा की प्रदेश की बहनों को सीएम के रूप में उनके भाई की तरफ से ये रक्षा बंधन पर तोहफा होगा. इसको लेकर तैयारी की जा रही है, बाकी को अगले फेज में दिया जाएगा.