बस्सी में छप्परपोश में अचानक लगी आग, सामान जलकर राख - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्सी (जयपुर). बस्सी इलाके के भटेरी स्थित गुर्जर मोहल्ले में शनिवार को अचानक छप्परपोश में आग लग गई. आग से छप्परपोश में रखा सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान करीब एक दर्जन मवेशी भी आग की चपेट में आ गए. सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक हरनाथ गुर्जर, गंगासहाय, रामजीलाल, जगदीश और बद्री गुर्जर के छप्परपोश में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी. आग लगती देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची. करीब 5 दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.