Electric Cycle in Udaipur : झीलों की नगरी आने वाले पर्यटक ई-साइकिल से कर सकेंगे सैर - ETV Bharat Rajasthan News

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 11:57 AM IST

देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर, जहां हर साल टूरिस्ट लाखों की संख्या में घूमने के लिए आते हैं. अब उदयपुर आने वाले पर्यटकों को एक नई सौगात मिली है. देशी-विदेशी सैलानी ई-बाइक (साइकिल) से उदयपुर की सैर कर सकेंगे. यह ई-साइकिल किराए पर दी जाती है. खास बात यह है कि इसमें दो तरह से राइड की सुविधा मिलेगी. पहली तो यह सेल्फ गाइडेड है. इस पर टैबलेट लगा है, जो शहर के सभी पर्यटन स्थलों की जानकारी देने के साथ वहां तक पहुंचने का रास्ता भी दिखाएगा. इसे सुरक्षा के लिहाज से बाइक के साथ पर्यटक की लोकेशन पर भी नजर रखी जा सकती है. दूसरी यह गाइडेड ट्रिप है, जिसमें फेसिलेटर साथ होगा. वह यहां के कल्चर, पर्यटक स्थलों और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों की सैर कराएगा. पुणे की कंपनी ने शहर में 50 ई-बाइक लॉन्च की है. कंपनी के जतिन गोहिल इसे नया स्टार्टअप बता रहे हैं. उनका कहना है कि अभी शहर के बड़े होटल रिसोर्ट से स्टार्टअप किया है. इनमें आने वाले पर्यटकों को यह सुविधा दे रहे हैं. जल्द ही 75 ई-बाइक और लॉन्च की जाएंगी. इनकी बुकिंग ऑनलाइन कराई जा सकेगी. वहीं, साइकिल से घूमने आए पर्यटकों का करना है कि इसका काफी अच्छा सफर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.