राजस्थान के माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप, माइनस एक डिग्री पहुंचा पारा - माउंट आबू में आज का मौसम
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 17, 2023, 10:04 AM IST
सिरोही. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. सिरोही जिले में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई है, जिससे लोगों की धूजणी छूट गई है. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में शनिवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट हुई है. रविवार को न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री दर्ज किया गया है. पारे में गिरावट से सर्दी का प्रकोप भी बढ़ गया, जिससे लोगों की दिनचर्या में भी असर पड़ा है. सर्दी के प्रकोप से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक चाय की चुस्कियों और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए.