मिशन 2030 संवाद कार्यक्रम में उदयपुर की बेटी की मांग पर मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा, देखें वीडियो - मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 23, 2023, 8:33 AM IST
झीलों की नगरी उदयपुर के छात्रा के कहने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा कर दी. दरअसल संवाद के दौरान उदयपुर की बेटी की मांग पर मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर के मीरा गर्ल्स कॉलेज को स्नातकोत्तर में क्रमोनत करने की घोषणा की. घोषणा की पालना करते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने हाथों हाथ क्रमोन्नति आदेश भी जारी कर दिए. मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर की छात्रा जीनल सोनी ने सुझाव देते हुए कहा कि उसका सपना है कि 2030 तक राजस्थान महिलाओं का राजस्थान बने. इसमें महिलाओं को शिक्षा रोजगार के अवसर तथा सभी तरह के अधिकार प्राप्त हो. जीनल ने बताया कि वह बीएससी की छात्रा है तथा अपने ही कॉलेज से एमएससी करना चाहती है. लेकिन मीरा गर्ल्स कॉलेज में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है. इस पर मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया. साथ ही मीरा गर्ल्स कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की. इस पर पूरा सदन तालियों से गूंज उठा.
TAGGED:
Udaipur news today