पुलिसकर्मी और आर्मी का रिटायर्ड जवान भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल - पुलिसकर्मी और आर्मी का रिटायर्ड जवान भिड़े
🎬 Watch Now: Feature Video
सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय स्थित रेलवे जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया में शुक्रवार देर शाम जीआरपी थाना पुलिस और आर्मी के रिटायर्ड जवान के बीच वाहन के चालान को लेकर कहासुनी हो गई. ये मामला इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों और आर्मी के रिटायर्ड जवान के बीच गाली-गलौच के साथ ही मारपीट शुरू हो गई. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस बीच कुछ लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास भी किया. जीआरपी थाना पुलिस ने आर्मी के रिटायर्ड जवान की बाइक का एमबी एक्ट में चालान किया. साथ ही शख्स को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसे उपजिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे 50 हजार रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया गया.