Sachin Pilot Foot March : सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया का हमला, कहा- साढ़े 4 साल से कहां थे ? - सचिन पायलट का पैदल मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
टोंक. सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने बुधवार को टोंक में बिगड़ती पेयजल व्यवस्था को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों और सीवरेज कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सचिन पायलट के पद यात्रा पर हमला बोला है. जौनापुरिया ने कहा इस यात्रा का क्या औचित्य है ये समझ नहीं आया. इससे क्या हल निकलेगा? साढ़े 4 साल तक किसी ने कुछ क्यों नहीं कहा? विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में गृह मंत्री अमित शाह पर लगाए गए आरोप पर सांसद जौनापुरिया ने कहा इसमें कोई सच्चाई नहीं है. यह सब बिना सिर-पैर की बातें हैं. सीएम गहलोत की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर की गई टिप्पणी पर जौनापुरिया ने कहा कि सीएम के पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी अनर्गल बातें करना शोभा नहीं देता. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट और मुख्यमंत्री के बीच में कुछ चल रहा या सिर्फ दिखावा कर रहे हैं, ये वो ही जानें. सांसद जौनापुरिया ने मीटिंग के बाद अधिकारियों को पेयजल संकट के हालात बताए और पेयजल संकट के निवारण पर कार्य करने की नसीहत दी.