श्रीगंगानगरः जिले के सूरतगढ़ उपखंड के राजियासर इलाके में नीलगाय के शिकार का मामला सामने आया है. अज्ञात शिकारियों ने उदयपुर और हिंदोर की रोही में नीलगाय का शिकार किया है. घटना की सूचना के बाद राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीमः नीलगाय के शिकार की सूचना मिलने पर राजियासर थाना पुलिस और वन विभाग के जिलाधिकारी दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, दिलीप सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने एकत्रित करके उन्हें एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है.
पढ़ेंः बयाना के विजयगढ़ दुर्ग में नीलगाय का शिकार, आरोपी शिकारी फरार
संयुक्त छापेमारी जारीः वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शिकारियों की धरपकड़ के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस और वन विभाग आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है. वहीं, इस घटना के बाद वन्यजीव प्रेमियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरण संरक्षकों का कहना है कि प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इन घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. वहीं, वन विभाग और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.