जोधपुर: नाबालिग के साथ मणाई आश्रम में यौन शोषण के आरोपी आसाराम के जोधपुर के पाल गांव स्थित आश्रम में उसकी महिला भक्तों के साथ उसके नजदीकी आदमियों द्वारा छेड़छाड़ कर उनके साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर एक महिला के परिवाद पर न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार को बोरानाडा थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने पंकज उर्फ अर्जुन, सचित भोला, चेतन और जीवन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
थानाधिकारी शकील अहमद का कहना है कि न्यायालय के मार्फत आदेश पर प्रकरण महिला अपराध की धाराओं में दर्ज किया है, जिसकी जांच की जा रही है. मध्यप्रदेश निवासी पीड़ित महिला द्वारा न्यायालय में दायर किए गए परिवाद के अनुसार वह साल 2024 में गुरु पूर्णिमा पर 21 जुलाई को आई थी. इस दौरान आसाराम ऑनलाइन सत्संग कर रहा था. उसने भक्तों से कहा कि जागो, आंखें खोलो नहीं तो सब पछताओगे.
इस पर पीड़िता ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आसाराम ऐसा क्यों कह रहा है. उनका मामला कोर्ट में सही लड़ रहे हैं या नहीं. इस पर साधक ने कहा कि यह काम आश्रम का मुखिया पंकज उर्फ अर्जुन, चेतन व अन्य देखते हैं, जिनसे मिलने गई तो यह घटना हुई. पीड़िता ने अपने परिवाद में बताया है कि डर के मारे वह अन्य पीड़िताएं डर के मारे सामने नहीं आईं.
कमरे में की बदसलूकी, दो को नोंचा : पीड़िता ने अपने परिवाद में लिखा है कि उसके सहित 6 बहनों ने अर्जुन से मिलने का निर्णय लिया, जिससे पता चल सके कि कोर्ट में क्या हो रहा है. वे सभी आश्रम में पंकज उर्फ अर्जुन के कमरे में पहुंचीं, जहां चेतन और जीवन के अलावा अन्य लोग भी थे. हमें देखते ही इन लोगों ने पकड़ लिया और गंदी हरकतें करने लगे. इस दौरान दो बहनों को गलत जगह पर नोंच भी लिया. अचानक ऐसे दृश्य से भयभीत होकर नीचे भागी और साधकों को यह बात बताई. जिसके बाद कुछ साधक आए तब तक पंकज उर्फ अर्जुन सहित अन्य भाग गए.