Action Against Encroachment : बिजयनगर तहसील क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, चला पीला पंजा - Action against encroachment in Bijaynagar
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 19, 2023, 12:58 PM IST
अजमेर (ब्यावर). जिले के बिजयनगर तहसील क्षेत्र के बरल द्वितीय स्थित चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई की. वहीं, कार्रवाई में किसी प्रकार की बाधा न हो इसके लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. साथ ही जेसीबी डंपर की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान मौके पर मसूदा एसडीएम भरत राज गुर्जर, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, ईओ अभिषक शर्मा, बिजयनगर थानाधिकारी दिनेश चौधरी, मसूदा थानाधिकारी व पालिका कर्मचारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. वहीं, उक्त कार्रवाई को लेकर तहसीलदार शिल्पा चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर ब्यावर व मसूदा उपखंड अधिकारी के निर्देश पर बरल द्वितीय स्थित चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर वहां पक्की दीवार खड़ी करा दी थी. ऐसे में पहले अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस देक पांबद किया गया था, लेकिन उनके बात न मानने की सूरत में गुरुवार को पालिका प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया गया.