महिला कॉन्स्टेबल ने दो लड़कियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा...वायरल Video - अधिकार
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी दो लड़कियों को पीटती दिखाई दे रही है. इन महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों पर लगाम लगाने की थी. लेकिन इन दौरान इन्होंने लड़कियों की पिटाई शुरू कर दी. प्रतापगढ़ कॉलेज के पीछे अटल रंगमच के पास सरेराह दो लड़कियों से मारपीट करती दिखाई दी तो किसी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया और इसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में दोनों महिला पुलिस कांस्टेबल दो लड़कियों की पिटाई करते हुए ले जा रही हैं. इस दौरान दोनों लड़कियां की जोर-जोर से रोते-चिल्लाने की आवाज भी आ रही है.