मारवाड़ जंक्शन में जमकर बरसे मेघ, सड़क बनी दरिया - मारवाड़ जंक्शन में बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में कई जगहों पर तेज और मूसलाधार बारिश से किसानों और क्षेत्रवासियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली. शनिवार देर रात से शुरू हुई बरसात से नदी नालों में पानी की आवक शुरू हो गई. इसके साथ ही क्षेत्र के सिरियारी, फुलाद, सारण, डिंगोर, चिरपटिया, कंटालिया बांध में भी पानी की आवक शुरू हो गई. वहीं, धनला में रविवार दिन में बारिश के कारण बस स्टैंड के पास स्थित नाला तेजी से बहने लगा, जिससे 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा.