शीतला अष्टमी: शीतला माता के पूजन के लिए मंदिरों में लगी लंबी कतार, देखें VIDEO - rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
शीतलाष्टमी के पावन पर्व पर बीकानेर में शीतला गेट के अंदर स्थित रियासतकालीन शीतला माता मंदिर में अलसुबह से ही भक्तों की लंबी लंबी कतारें (bikaner sheetla mata mandir) देखने को मिली. वहीं हाथों में बास्योड़ा भोजन और ठंडा पानी माता को अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. शीतला माता मंदिर में दर्शन और भोग अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष की लंबी कतारें लग गई. मंदिर के दर्शन करने के बाद महिलाओं ने माता की सवारी गर्दभ का भी पूजन किया. इस दौरान शीतला माता को ठंडा भोजन और जल अर्पित कर परिवार के सुख समृद्धि और दीर्घायु होने की कामना की गई. दो दिवसीय शीतला अष्टमी पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया. बीकानेर में शीतला अष्टमी के मौके पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर रम्मत का मंचन हुआ. गुरुवार को अमर सिंह राठौर का तो वहीं शुक्रवार को स्वांग मेहरी रम्मत (programs on sheetla ashtmi in bikaner) का मंचन हुआ.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST