पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर 9 फीट ऊंची साइकिल से निकला युवा अजमेर पहुंचा...देखें Video - 9 फीट ऊंची साइकिल
🎬 Watch Now: Feature Video
पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर अनूठे अंदाज में 9 फीट ऊंची साइकिल के साथ भ्रमण कर रहा एक यात्रियों का दल अजमेर पहुंचा. इस दौरान साइकिल सवार राजीव कुमार जॉनी ने बताया कि वह इक्यावन सौ किलोमीटर तक का सफर करने के लिए निकले हैं. चंडीगढ़ से मुंबई तक शुक्रवार को 5 सदस्य साइकल यात्रियों का दल अजमेर में पहुंचा. शहर में साइकिल सवार को देख लोग काफी अचंभित हो गए. 9 फीट ऊंची स्पेशल दिखने वाली साइकिल चलाते हुए राजीव ने बताया कि आज के युवा साइकिल चलाने में शर्म सी महसूस करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि रोजाना कम से कम प्रत्येक व्यक्ति को 2 घंटे साइकिल को चलाना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रहे. साथ ही बता दें कि इस साइकिल को खुद राजीव कुमार जॉनी ने तैयार की है.