ETV Bharat / state

पैंथर का मूवमेंट सच या अफवाह! पूरी रात ट्रैकिंग के बावजूद कुछ नहीं मिला, सूचना देने वाला भी लापता - PANTHER IN KOTA

थेकड़ा इलाके में पैंथर के मूवमेंट की सूचना पर हड़कंप मचा हुआ है. पूरी रात ट्रैकिंग की गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

पैंथर का मूवमेंट
पैंथर का मूवमेंट (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 15 hours ago

कोटा : शहर के थेकड़ा इलाके में पैंथर के मूवमेंट की सूचना पर हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की टीम भी सोमवार देर रात उच्च अधिकारियों की सूचना पर मौके पर पहुंच गई. दूसरी तरफ वन विभाग की टीम ने भी पूरी रात ट्रैकिंग की है. रात के समय कुछ पगमार्क मिले थे, लेकिन स्पष्ट नहीं थे. हालांकि सुबह जब उजाले में सब कुछ देखा गया, तब कोई पगमार्क भी नहीं मिले हैं. दूसरी तरफ किस व्यक्ति ने सबसे पहले पैंथर को देखा वह भी वन विभाग की टीम और पुलिस को नहीं मिला है. अब यह भी देखा जा रहा है कि किसी ने अफवाह तो नहीं फैलाई है.

रेंजर इंद्रेश यादव का कहना है कि रात में कुछ पगमार्क मिले थे, स्पष्ट नहीं थे कि यह पैंथर के ही हैं. सुबह हमारी टीम को कोई पगमार्क नहीं मिले हैं. साथ ही पूरी रात ट्रैकिंग के बावजूद भी कोई पैंथर नजर नहीं आया. टीम में वीरेंद्र सिंह हाड़ा, सुभाष मीणा और सत्यनारायण चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे. पुलिस के जवान भी पहरा दे रहे थे.

पढ़ें. 19 दिन से कॉलेज में घूम रहा पैंथर, विद्यार्थियों में भय का माहौल, नहीं घोषित हुआ अवकाश

सच या अफवाह : रेंजर इंद्रेश यादव का कहना है कि हमें तो वह व्यक्ति भी नहीं मिला, जिसने सबसे पहले पैंथर को देखा था. लोग केवल यहां से पैंथर गुजरने की बात ही कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो भी दूसरी जगह के हैं. एक छत्तीसगढ़ का है और दूसरा मध्य प्रदेश का है. मौके पर आकर लोग बता रहे हैं कि पैंथर धारी वाला तो कुछ लोग बॉडी पर स्पॉट होने वाला बता रहे हैं. कुछ भी क्लियर नहीं है.

टीम में पहरा दे रहे वीरेंद्र सिंह हाड़ा का कहना है कि उन्हें पूरी रात ट्रैकिंग के बावजूद कुछ नहीं मिला है. इस एरिया को पूरी तरह से छान लिया है, यहां पर गए और बछड़े सहित श्वान भी घूम रहे हैं. पैंथर की मौजूदगी होने पर यह सब नहीं हो सकता था. दूसरी तरफ इस मामले में सोशल मीडिया में जमकर पैंथर आने की सूचना वायरल हो रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी पता लगाने में जुटा हुआ है कि किसी व्यक्ति ने सबसे पहले यह सूचना डाली है.

कोटा : शहर के थेकड़ा इलाके में पैंथर के मूवमेंट की सूचना पर हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस की टीम भी सोमवार देर रात उच्च अधिकारियों की सूचना पर मौके पर पहुंच गई. दूसरी तरफ वन विभाग की टीम ने भी पूरी रात ट्रैकिंग की है. रात के समय कुछ पगमार्क मिले थे, लेकिन स्पष्ट नहीं थे. हालांकि सुबह जब उजाले में सब कुछ देखा गया, तब कोई पगमार्क भी नहीं मिले हैं. दूसरी तरफ किस व्यक्ति ने सबसे पहले पैंथर को देखा वह भी वन विभाग की टीम और पुलिस को नहीं मिला है. अब यह भी देखा जा रहा है कि किसी ने अफवाह तो नहीं फैलाई है.

रेंजर इंद्रेश यादव का कहना है कि रात में कुछ पगमार्क मिले थे, स्पष्ट नहीं थे कि यह पैंथर के ही हैं. सुबह हमारी टीम को कोई पगमार्क नहीं मिले हैं. साथ ही पूरी रात ट्रैकिंग के बावजूद भी कोई पैंथर नजर नहीं आया. टीम में वीरेंद्र सिंह हाड़ा, सुभाष मीणा और सत्यनारायण चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे. पुलिस के जवान भी पहरा दे रहे थे.

पढ़ें. 19 दिन से कॉलेज में घूम रहा पैंथर, विद्यार्थियों में भय का माहौल, नहीं घोषित हुआ अवकाश

सच या अफवाह : रेंजर इंद्रेश यादव का कहना है कि हमें तो वह व्यक्ति भी नहीं मिला, जिसने सबसे पहले पैंथर को देखा था. लोग केवल यहां से पैंथर गुजरने की बात ही कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो भी दूसरी जगह के हैं. एक छत्तीसगढ़ का है और दूसरा मध्य प्रदेश का है. मौके पर आकर लोग बता रहे हैं कि पैंथर धारी वाला तो कुछ लोग बॉडी पर स्पॉट होने वाला बता रहे हैं. कुछ भी क्लियर नहीं है.

टीम में पहरा दे रहे वीरेंद्र सिंह हाड़ा का कहना है कि उन्हें पूरी रात ट्रैकिंग के बावजूद कुछ नहीं मिला है. इस एरिया को पूरी तरह से छान लिया है, यहां पर गए और बछड़े सहित श्वान भी घूम रहे हैं. पैंथर की मौजूदगी होने पर यह सब नहीं हो सकता था. दूसरी तरफ इस मामले में सोशल मीडिया में जमकर पैंथर आने की सूचना वायरल हो रही है. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी पता लगाने में जुटा हुआ है कि किसी व्यक्ति ने सबसे पहले यह सूचना डाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.