ETV Bharat / business

Elon Musk के X ने भारतीय यूजर्स को दिया बड़ा झटका! महंगा किया सब्सक्रिप्शन - ELON MUSK X PRICE HIKES

एलन मस्क की कंपनी एक्स ने क्रिएटर पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रीमियम प्लस प्लान की कीमत बढ़ा दी है.

Elon Musk X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 15 hours ago

नई दिल्ली: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल प्लेटफॉर्म एक्स ने कई बाजारों में अपने प्रीमियम-प्लस प्लान की कीमत बढ़ा दी है. एलन मस्क ने भारत और वैश्विक स्तर पर टॉप टायर सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमतों में 35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कीमतों में यह बढ़ोतरी मौजूदा औऱ नए दोनों तरह के यूजर्स के लिए की गई है. अब भारत में प्रीमियम प्लस यूद को 1750 रुपये प्रति महीने देने होंगे. इसके लिए पहले 1300 रुपये देने होते थे.

क्यों बढ़ाया सब्सक्रिप्शन?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का लक्ष्य क्रिएटर पेमेंट को बढ़ावा देना है. रॉयटर्स ने एक ब्लॉग पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिका में उनकी शीर्ष स्तरीय योजना 16 डॉलर से बढ़कर 22 डॉलर प्रति माह हो गई है. बेसिक और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमतें 3 डॉलर और 8 डॉलर पर अनचेन्ड बनी हुई हैं.

भारत में कितनी हुई कीमत
भारत में बेसिक टियर सब्सक्रिप्शन रेट 243 रुपये और प्रीमियम टियर 650 रुपये को लेकर किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

अमेरिका में बढ़ा सब्सक्रिप्शन चार्ज
ब्लॉग पोस्ट के अनुसार शीर्ष-स्तरीय योजना की कीमत अब यूएस में 16 डॉलर से बढ़कर 22 डॉलर प्रति माह हो गई है. अक्टूबर में X ने अपने राजस्व-साझाकरण मॉडल को समायोजित किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेंबर फी सीधे क्रिएटर पेमेंट में योगदान दे. इसमें केवल विज्ञापन के बजाय कंटेट की गुणवत्ता और जुड़ाव के आधार पर पैसे दिया जाए.

प्रीमियम-प्लस ग्राहक
प्रीमियम-प्लस ग्राहकों को विज्ञापन-मुक्त ब्राउजिंग, ग्रोक एआई चैटबॉट और रडार तक विस्तारित पहुंच जैसी सुविधाएं दी जाती हैं, जो कीवर्ड ट्रैकिंग के माध्यम से उभरते रुझानों पर रीयल-टाइम विश्लेषण देता है.

मस्क ने प्लेटफॉर्म को रीब्रांड करने से पहले, X (जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था) अपने राजस्व के लिए बड़े पैमाने पर विज्ञापन पर निर्भर था. कंपनी में विकास को बढ़ावा देने के लिए एलन मस्क की योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सदस्यताएं हैं.

अप्रैल 2022 में मस्क ने कंपनी में हिस्सेदारी हासिल करने के बाद Twitter को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया. अक्टूबर 2022 में खरीद पूरी की और अप्रैल 2023 में कंपनी को एक्स कॉर्प के रूप में फिर से ब्रांड किया.

मस्क, जो टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक के सीईओ भी हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 500 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल प्लेटफॉर्म एक्स ने कई बाजारों में अपने प्रीमियम-प्लस प्लान की कीमत बढ़ा दी है. एलन मस्क ने भारत और वैश्विक स्तर पर टॉप टायर सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमतों में 35 फीसदी की बढ़ोतरी की है. कीमतों में यह बढ़ोतरी मौजूदा औऱ नए दोनों तरह के यूजर्स के लिए की गई है. अब भारत में प्रीमियम प्लस यूद को 1750 रुपये प्रति महीने देने होंगे. इसके लिए पहले 1300 रुपये देने होते थे.

क्यों बढ़ाया सब्सक्रिप्शन?
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का लक्ष्य क्रिएटर पेमेंट को बढ़ावा देना है. रॉयटर्स ने एक ब्लॉग पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिका में उनकी शीर्ष स्तरीय योजना 16 डॉलर से बढ़कर 22 डॉलर प्रति माह हो गई है. बेसिक और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमतें 3 डॉलर और 8 डॉलर पर अनचेन्ड बनी हुई हैं.

भारत में कितनी हुई कीमत
भारत में बेसिक टियर सब्सक्रिप्शन रेट 243 रुपये और प्रीमियम टियर 650 रुपये को लेकर किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

अमेरिका में बढ़ा सब्सक्रिप्शन चार्ज
ब्लॉग पोस्ट के अनुसार शीर्ष-स्तरीय योजना की कीमत अब यूएस में 16 डॉलर से बढ़कर 22 डॉलर प्रति माह हो गई है. अक्टूबर में X ने अपने राजस्व-साझाकरण मॉडल को समायोजित किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मेंबर फी सीधे क्रिएटर पेमेंट में योगदान दे. इसमें केवल विज्ञापन के बजाय कंटेट की गुणवत्ता और जुड़ाव के आधार पर पैसे दिया जाए.

प्रीमियम-प्लस ग्राहक
प्रीमियम-प्लस ग्राहकों को विज्ञापन-मुक्त ब्राउजिंग, ग्रोक एआई चैटबॉट और रडार तक विस्तारित पहुंच जैसी सुविधाएं दी जाती हैं, जो कीवर्ड ट्रैकिंग के माध्यम से उभरते रुझानों पर रीयल-टाइम विश्लेषण देता है.

मस्क ने प्लेटफॉर्म को रीब्रांड करने से पहले, X (जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था) अपने राजस्व के लिए बड़े पैमाने पर विज्ञापन पर निर्भर था. कंपनी में विकास को बढ़ावा देने के लिए एलन मस्क की योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा सदस्यताएं हैं.

अप्रैल 2022 में मस्क ने कंपनी में हिस्सेदारी हासिल करने के बाद Twitter को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया. अक्टूबर 2022 में खरीद पूरी की और अप्रैल 2023 में कंपनी को एक्स कॉर्प के रूप में फिर से ब्रांड किया.

मस्क, जो टेस्ला, स्पेसएक्स, न्यूरालिंक के सीईओ भी हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 500 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति वाले इतिहास के पहले व्यक्ति बन गए.

ये भी पढ़ें-

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.