सांवलिया धाम मुगांना में गुरू पूर्णिमा महोत्सव आयोजित, पहुंचे 75 हजार से ज्यादा श्रद्धालु - गुरू पूर्णिमा
🎬 Watch Now: Feature Video
उदयपुर संभाग के सबसे बड़े गुरू पूर्णिमा महोत्सव सांवलिया धाम मुगांना, कपासना में आयोजित हुआ. महोत्सव में मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत चेतन दास महाराज के चरण वन्दन और कंठी धारण करने के लिये 75 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे. व्यवस्था बनाने के लिये पांच थानों की पुलिस सहित पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता भी लगाया गया. बता दें कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव में सोमवार से ही श्रद्वालुओं का आना आरम्भ हो गया था. मेवाड मालवा, मारवाड़, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के श्रद्वालु गुरू कंठी धारण करने और गुरू महंत चेतनदास महाराज के चरण वन्दन करने के लिये आए.