15 साल बाद यहां निकाली गई कांवड़ यात्रा, गूंजे बम-बम के जयकारे - mandrayal town
🎬 Watch Now: Feature Video
करौली के मंडरायल कस्बे में मंगलवार को कांवड़ियों ने जब महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया तो कस्बेवासियों में उत्साह का माहौल नजर आया. यह नजरा इलाके में 15 साल बाद देखने को मिला. सावन के महीने में महादेव को खुश करने के लिए इन दिनों कांवड़ियों का जत्था नजर आया. इस जत्थे ने गंगाजल लेकर महादेव पर जलाभिषेक किया और पैदल यात्रा निकाली.