कोटा में पुलिस दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन. जवानों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा : पुलिस दिवस के मौके पर आरएसी द्वितीय बटालियन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 125 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. इस शिविर में जवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं दूसरी तरफ शहर में आईएल परिसर के अलावा एक और ऑक्सीजन जोन विकसित करने का ख्वाब संजोया है और इसकी पहल वे एक साल पहले कर चुके हैं. अब उसे विस्तार दिया जा रहा है. पहले चरण में करीब चार हजार पौधे लगाकर उन्हें जीवित रखने में सफलता मिलने के बाद अब आरएसी परेड मैदान के चारों ओर बड़े क्षेत्र में ऑक्सीजन जोन विकसित करने की योजना बनाई है. द्वितीय बटालियन आरएसी कमांडेंट राहुल कोटोकी खुद यहां पौधे लगाने में रुचि दिखा रहे हैं. अभी मैदान के किनारे हजारों पेड़ हरियाली का संदेश दे रहे हैं. जवान नियमित रूप से इनमें पानी देते हैं और सारसंभाल पर पूरा ध्यान दे रहे हैं.