ETV Bharat / bharat

' बीजेपी और RSS जहर की तरह... ऐसे जहरीले सांपों को मार देना चाहिए' खड़गे के बयान पर भड़की भाजपा - KHARGE COMPARES BJP TO POISON

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को भाजपा और RSS की तुलना जहरीले सांप से की है. बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में बयानों का सिलसिला राजनीतिक टिप्पणियों से होते हुए अब सारी सीमाओं और मर्यादाओं के पार पहुंचता जा रहा है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट...

MAHARASHTRA ELECTION 2024
पीएम मोदी, मोहन भागवत और मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 18, 2024, 9:34 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को जहरीला बताया है. भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ती जताई है. पार्टी ने कड़ा विरोध जताते हुए कांग्रेस नेताओं के पूर्व के दिए गए बयानों को भी इस कड़ी में जोड़ कर प्रचार कर रही है. इससे पहले पीएम और भाजपा के लिए दिए गए बयान जिसमें, कभी 'मौत का सौदागर'तो कभी 'जहरीला सांप',तो कभी 'चाय वाला',ऐसे हर तरह के बयान जो कांग्रेस नेताओं ने पीएम के खिलाफ दिया.

अब खड़गे ने कहा कि, अगर अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वो बीजेपी और आरएसएस है. ये दोनों जहर की तरह हैं. जैसे सांप अगर किसी व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है. ऐसे मे जहरीले सांप को मार देना चाहिए. इस बयान को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी इसे मुद्दा बना रही है,और पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने इस बयान पर मोर्चा खोल दिया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर पलटवार करते हुए जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, मोहब्बत की दुकान की परिभाषा खड़गे का बयान है.

वहीं भाजपा के अन्य नेताओं ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने इस बयान पर विरोध जताते हुए कहा कि ये बयान आपत्तिजनक है और इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है और नफरत फैलाना चाहती है.

विनोद बंसल, नेता वीएचपी (ETV Bharat)

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि, पहले गांधी परिवार ने प्रधानमंत्री पर जहरीली टिपण्णी की और अब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से पहले ऐसी टिपण्णी जान बूझकर वोटों के पोलराइजेशन के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि, जहर फैलाने की बात कौन कर रहा है... जो सिखों के खिलाफ दंगे करवाते हैं, समाज में नफरत फैलाकर मोहब्बत की दुकान चलाने का नाटक करते हैं.

बहरहाल, खड़गे का ये बयान कांग्रेस को फायदा पहुंचाए ना पहुंचाए, भाजपा इसका पूरा पूरा फायदा जरूर उठाने के फ़िराक में है. हालांकि, चुनाव प्रचार बंद हो चुके हैं. मगर अन्य माध्यमों के सारे इस बयान पर राजनीति जोर शोर से की जा रही है. अंतिम समय में डोर टू डोर अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी अब कांग्रेस के तमाम जहरीले बयान का प्रचार प्रसार कर रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट (ETV Bharat)

जबकि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इस पर कड़ी टिपण्णी की है. विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने कहा कि, पहले सिर्फ राहुल थे, अब खड़गे भी खड़ग लेकर कांग्रेस के पीछे पड़े हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के अध्यक्ष संघ के खिलाफ ऐसे बयान दे रहे जो एक छुटभैये नेता से भी निकृष्ट है. ये समाज गवाह है कि, संघ पर जब भी हमले हुए हैं वह मजबूत होकर उभरा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष ये सोच रहे कि शायद ऐसे बयान कांग्रेस की डूबती नैय्या की वैतरणी पार करा देंगे.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत निचले स्तर की, संबित पात्रा का पटलवार

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को जहरीला बताया है. भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ती जताई है. पार्टी ने कड़ा विरोध जताते हुए कांग्रेस नेताओं के पूर्व के दिए गए बयानों को भी इस कड़ी में जोड़ कर प्रचार कर रही है. इससे पहले पीएम और भाजपा के लिए दिए गए बयान जिसमें, कभी 'मौत का सौदागर'तो कभी 'जहरीला सांप',तो कभी 'चाय वाला',ऐसे हर तरह के बयान जो कांग्रेस नेताओं ने पीएम के खिलाफ दिया.

अब खड़गे ने कहा कि, अगर अगर देश में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वो बीजेपी और आरएसएस है. ये दोनों जहर की तरह हैं. जैसे सांप अगर किसी व्यक्ति को काट लेता है तो वह मर जाता है. ऐसे मे जहरीले सांप को मार देना चाहिए. इस बयान को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी इसे मुद्दा बना रही है,और पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने इस बयान पर मोर्चा खोल दिया है.

मल्लिकार्जुन खड़गे के जहरीले सांप वाले बयान पर पलटवार करते हुए जहां केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है. उन्होंने कहा, राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं, मोहब्बत की दुकान की परिभाषा खड़गे का बयान है.

वहीं भाजपा के अन्य नेताओं ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने इस बयान पर विरोध जताते हुए कहा कि ये बयान आपत्तिजनक है और इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है और नफरत फैलाना चाहती है.

विनोद बंसल, नेता वीएचपी (ETV Bharat)

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि, पहले गांधी परिवार ने प्रधानमंत्री पर जहरीली टिपण्णी की और अब उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से पहले ऐसी टिपण्णी जान बूझकर वोटों के पोलराइजेशन के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि, जहर फैलाने की बात कौन कर रहा है... जो सिखों के खिलाफ दंगे करवाते हैं, समाज में नफरत फैलाकर मोहब्बत की दुकान चलाने का नाटक करते हैं.

बहरहाल, खड़गे का ये बयान कांग्रेस को फायदा पहुंचाए ना पहुंचाए, भाजपा इसका पूरा पूरा फायदा जरूर उठाने के फ़िराक में है. हालांकि, चुनाव प्रचार बंद हो चुके हैं. मगर अन्य माध्यमों के सारे इस बयान पर राजनीति जोर शोर से की जा रही है. अंतिम समय में डोर टू डोर अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी अब कांग्रेस के तमाम जहरीले बयान का प्रचार प्रसार कर रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट (ETV Bharat)

जबकि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इस पर कड़ी टिपण्णी की है. विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने कहा कि, पहले सिर्फ राहुल थे, अब खड़गे भी खड़ग लेकर कांग्रेस के पीछे पड़े हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के अध्यक्ष संघ के खिलाफ ऐसे बयान दे रहे जो एक छुटभैये नेता से भी निकृष्ट है. ये समाज गवाह है कि, संघ पर जब भी हमले हुए हैं वह मजबूत होकर उभरा है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष ये सोच रहे कि शायद ऐसे बयान कांग्रेस की डूबती नैय्या की वैतरणी पार करा देंगे.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत निचले स्तर की, संबित पात्रा का पटलवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.