कोटा: नीट यूजी के स्कोर के जरिए एमबीबीएस की काउंसलिंग चल रही है. अब खाली पड़ी हुई सीटों के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग की घोषणा की गई है. इस काउंसलिंग के जरिए खाली पड़ी हुई एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. यह ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा और स्टेट की 85 फीसदी कोटा की अलग-अलग होगी.
एजुकेशन एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए काउंसलिंग के स्पेशल वैकेंसी राउंड की घोषणा की है. यह ऑल इंडिया और स्टेट कोटा दोनों की काउंसलिंग अलग-अलग आयोजित की जाएगी. जिसमें ऑल इंडिया काउंसलिंग में 20 से 30 नवंबर के बीच आयोजित होगा. जबकि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी 25 नवंबर को राज्यों के मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड को सीट शेयरिंग की जानकारी दे देगी. इसके बाद स्टेट की काउंसलिंग का शेड्यूल 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच होगी.
पढ़ें: NEET UG 2024: कैंडिडेट के बढ़े एवरेज मार्क्स, 3 साल में क्वालिफाइड के औसत अंक 25 फीसदी बढ़े
पारिजात मिश्रा ने बताया कि मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने तो अपना पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जिसके अनुसार 20 नवंबर से 21 नवंबर तक ऑनलाइन फीस डिपॉजिट की जा सकेगी. पेमेंट जमा करने की फैसिलिटी 20 नवंबर सुबह 10:00 से 21 नवंबर दोपहर 3:00 तक होगी. इसके साथ ही चॉइस फिलिंग 20 से 22 नवंबर तक होगी. चॉइस फिलिंग 22 नवंबर को सुबह 8:00 बजे बंद हो जाएगी. उसके साथ ही चॉइस लॉकिंग की सुविधा 21 नवंबर रात 8:00 बजे से शुरू होगी.
पढ़ें: NEET UG 2024: उदयपुर के निजी मेडिकल कॉलेज पर मिले 100 सीटों पर एडमिशन निरस्त
वहीं 22 नवंबर को सुबह 8:00 बजे ऑटो लॉक चॉइस हो जाएगी. 22 नवंबर को सीट अलॉटमेंट का प्रोसेस होगा. जबकि 23 नवंबर को सीट अलॉटमेंट हो जाएगा. कैंडिडेट को रिपोर्टिंग और मिले हुए कॉलेज में जॉइनिंग के लिए 25 से 30 नवंबर तक का समय दिया गया है. इन 6 दिन में कैंडिडेट को रिपोर्टिंग करनी होगी.