अजमेर : क्लॉक टावर थाना पुलिस ने गैंगस्टर वरुण चौधरी के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों ने गैंगस्टर संजय मीणा की हत्या के लिए अजमेर भेजे गए शूटर्स को हथियार उपलब्ध करवाए थे. 13 अक्टूबर 2023 को अलवर गेट थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुंदन नगर स्थित एक मकान की घेराबंदी करके शार्प शुटर्स को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था.
एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि 13 अक्टूबर 2023 को अलवर गेट थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था. इस प्रकरण की जांच क्लॉक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी को दी गई थी. प्रकरण के तहत संजय मीणा की हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए गैंगस्टर वरुण चौधरी ने भरतपुर से शार्प शूटर भेजे थे. इन शूटर को गैंगस्टर वरुण चौधरी ने संजय मीणा की हत्या के लिए अजमेर भेजा था. अजमेर में कुंदन नगर स्थित एक मकान में इन शार्प शूटर को रखा गया था, लेकिन पुलिस को शूटर की मंशा और मौजूदगी के बारे में मुखबिर के जरिए भनक लग गई और पुलिस ने मकान की घेराबंदी करके 5 में से 4 बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त आरोपियों से की गई पूछताछ में गैंगस्टर वरुण चौधरी का प्रमुखता से नाम सामने आया था. वहीं, उन्हें हथियार उपलब्ध करवाने और अन्य मदद करने वाले इन आरोपियों के नाम भी सामने आए थे जो प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें- Ajmer Crime News : हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा समेत तीन की हत्या की साजिश नाकाम, रेकी कर रहे चार बदमाश गिरफ्तार
यह दोनों आरोपी थे मददगार : हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि शुटर्स को हथियार उपलब्ध करवाने और उनकी अन्य मदद करने के आरोप में फरार चल रहे किशनगढ़ के तिलोनिया गांव निवासी सुरेंद्र जाट और किशनगढ़ के हरमाड़ा गांव निवासी दातार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि दोनों के खिलाफ थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले माह हुए रूपनगढ़ में हत्याकांड में इन दोनों आरोपियों की भूमिका को लेकर भी पूछताछ की जाएगी. साथ ही इन दोनों आरोपियों को फरारी के दौरान मदद करने वाले लोगों को भी नहीं बक्शा जाएगा.
गैंगस्टर वरुण चौधरी और संजय मीणा में है दुश्मनी : एएसपी ने बताया कि संजय मीणा और पुलिस से बर्खास्त सिपाही धर्मेंद्र चौधरी दोनों ही कभी पूर्व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे विक्रम शर्मा के प्रॉपर्टी कारोबार में साथी थे. इस बीच धर्मेंद्र चौधरी और विक्रम शर्मा प्रॉपर्टी विवाद के कारण अलग हो गए, जबकि विक्रम शर्मा और संजय मीणा एक हो गए. विक्रम शर्मा के कहने पर संजय मीणा ने धर्मेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी के बाद से धर्मेंद्र चौधरी के भतीजे गैंगस्टर वरुण चौधरी और संजय मीणा के बीच खूनी रंजिश चल रही है. गैंगस्टर वरुण चौधरी की गैंग ने संजय मीणा के साथी रामकेश मीणा की गोलियों से भूनकर सरेआम हत्या कर दी थी. संजय मीणा की हत्या के लिए वरुण चौधरी ने कई बार प्रयास किए, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उसके प्रयास हर बार असफल हो गए. गैंगस्टर वरुण चौधरी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.