कोटा में मिला दुर्लभ गोल्डन कोबरा, क्या आपने कभी देखा है ऐसा सांप - सोने की तरह सांप की चमक
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Nov 17, 2024, 9:48 AM IST
कोटा. शहर में कोबरा प्रजाति का अनोखा सांप मिलने से हड़कंप मच गया. दुर्लभ गोल्डन कलर का बेबी कोबरा रिपोर्ट हुआ है. यह हाट रोड स्थित एमबीएस नगर के मकान में पहुंच गया था. जिसकी सूचना मकान मालिक एसके माथुर ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी और जब गोविंद शर्मा रेस्क्यू करने पहुंचे तो करीब 2 फीट लंबाई यह गोल्डन कलर का बेबी कोबरा था. मौके पर पहुंचे स्नैक केचर गोविंद शर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद गोल्डन कोबरा का रेस्क्यू किया जिसे रेस्क्यू करने के बाद लाडपुरा रेंज के जंगलों में रिलीज किया गया है. गोविंद शर्मा का कहना है कि आमतौर पर ब्लैक कोबरा नजर आते हैं, लेकिन इस तरह से गोल्डन कलर के कोबरा दुर्लभ होते हैं.