अलवर: प्रदेश के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जिन लोगों ने संविधान के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ किया, वे ही आज अपने आप को संविधान का सबसे बड़ा रक्षक बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर का सर्वाधिक अपमान किया, वे ही लोग आज स्वयं को डॉक्टर अंबेडकर का सबसे बड़ा भक्त बता रहे हैं. ऐसे लोगों की वास्तविकता आम कार्यकर्ताओं की ओर से जनता को बतानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत सरकार व भाजपा संविधान गौरव अभियान चला रही है. इसमें संविधान व भीमराव अंबेडकर के अपमान करने वालों को जनता के सामने उजागर किया जाएगा. यह बात उन्होंने बुधवार को अलवर में भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.
यूडीएच मंत्री ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय जमीनों का बंदरबांट हुआ था, लेकिन हमारी सरकार आते ही लैंड बैंक बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि अब नई योजना भी बनाई गई है. आम जनता को वाजिब दाम पर रहने के लिए भूखंड मिले, इसके लिए राजस्थान सरकार की ओर से योजना बनाई जा रही है. जयपुर में तीन योजनाएं लांच कर दी गई हैं. जल्द ही दो-तीन और नई योजनाओं को भी लॉन्च किया जाएगा. बाकी शहरों में भी 2025 में जहां भी यूआईटी या बड़े नगर परिषद वहां लोगों के लिए नई योजनाएं लाई जाएंगी.
यूडीएच मंत्री ने कहा कि गत 26 जनवरी को संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. ऐसे में संविधान की महत्वता बताने के लिए भाजपा की ओर से संविधान गौरव अभियान चलाया जा रहा है. यूडीएच मंत्री ने कांग्रेस की और इशारा करते हुए संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया.
चुनाव से बार-बार लगती है आचार संहिता: यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंतव्य एक राष्ट्र एक चुनाव है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व प्रदेश सरकार का मंतव्य है, एक राज्य एक चुनाव. उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव होने से आचार संहिता लगती है, जिसके चलते विकास के कार्य ठप हो जाते हैं. इसके लिए हमने सैद्धांतिक रूप से फैसला किया है कि एक राज्य एक चुनाव होना चाहिए, 2025 में सभी चुनाव एक साथ कराए जाएंगे.