धौलपुर: जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर गत 16 जनवरी को हुए जानलेवा हमले के बाद लगातार वकीलों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा था. घटना के सातवें दिन बुधवार को पुलिस ने मामले में हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बाड़ी पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि गत 16 जनवरी को अधिवक्ता रामनिवास मित्तल स्कूटी पर बाजार से दूध खरीद कर घर लौट रहे थे. अठपैरिया के पास अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता को घेर लिया था. आरोपियों ने लाठी-डंडों एवं सरियों से बेरहमी से मारपीट की थी. घटना को लेकर अधिवक्ता के पुत्र सचिन मित्तल ने मुकदमा दर्ज कराया था. घायल अधिवक्ता रामनिवास मित्तल का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए गए, लेकिन हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर हो रहे थे.
मामले को लेकर जिले की समस्त अदालतों के वकीलों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इनपुट के आधार पर आरोपी 30 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र सुमन प्रकाश गुर्जर एवं 25 वर्षीय भगवान दास पुत्र निहाल सिंह गुर्जर को हिरासत में लिया गया. दोनों आरोपियों से पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि अधिवक्ता रामनिवास मित्तल द्वारा मुख्य आरोपी मनीष कुमार की विरोधी पार्टी की कोर्ट में पैरवी की जा रही थी. जिससे बौखला कर मनीष गुर्जर ने अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर हमला करने की साजिश रच डाली.
गत 16 जनवरी को अपने साथी भगवान दास के साथ लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि हमले के आरोपी मनीष एवं भगवान दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट पेश किया गया. जिन्हें पूछताछ के लिए पीसी रिमांड पर लिया है.