ETV Bharat / state

वरिष्ठ अधिवक्ता पर हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार, विरोधी पार्टी की पैरवी से बौखला गया थे आरोपी - ACCUSED OF ATTACK ARRESTED

धौलपुर के बाड़ी में वकील पर हमले के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Accused of attack arrested
हमले के 2 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2025, 10:42 PM IST

धौलपुर: जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर गत 16 जनवरी को हुए जानलेवा हमले के बाद लगातार वकीलों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा था. घटना के सातवें दिन बुधवार को पुलिस ने मामले में हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बाड़ी पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि गत 16 जनवरी को अधिवक्ता रामनिवास मित्तल स्कूटी पर बाजार से दूध खरीद कर घर लौट रहे थे. अठपैरिया के पास अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता को घेर लिया था. आरोपियों ने लाठी-डंडों एवं सरियों से बेरहमी से मारपीट की थी. घटना को लेकर अधिवक्ता के पुत्र सचिन मित्तल ने मुकदमा दर्ज कराया था. घायल अधिवक्ता रामनिवास मित्तल का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए गए, लेकिन हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर हो रहे थे.

पढ़ें: Rajasthan: आपसी कहासुनी में चाकू से हमला कर युवक की हत्या, माता-पिता की हालत नाजुक - YOUNG MAN MURDERED IN BIKANER

मामले को लेकर जिले की समस्त अदालतों के वकीलों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इनपुट के आधार पर आरोपी 30 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र सुमन प्रकाश गुर्जर एवं 25 वर्षीय भगवान दास पुत्र निहाल सिंह गुर्जर को हिरासत में लिया गया. दोनों आरोपियों से पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि अधिवक्ता रामनिवास मित्तल द्वारा मुख्य आरोपी मनीष कुमार की विरोधी पार्टी की कोर्ट में पैरवी की जा रही थी. जिससे बौखला कर मनीष गुर्जर ने अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर हमला करने की साजिश रच डाली.

पढ़ें: Rajasthan: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले के मामले में दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, तीन माह से थी तलाश - WANTED ACCUSED ARRESTED

गत 16 जनवरी को अपने साथी भगवान दास के साथ लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि हमले के आरोपी मनीष एवं भगवान दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट पेश किया गया. जिन्हें पूछताछ के लिए पीसी रिमांड पर लिया है.

धौलपुर: जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर गत 16 जनवरी को हुए जानलेवा हमले के बाद लगातार वकीलों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा था. घटना के सातवें दिन बुधवार को पुलिस ने मामले में हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बाड़ी पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि गत 16 जनवरी को अधिवक्ता रामनिवास मित्तल स्कूटी पर बाजार से दूध खरीद कर घर लौट रहे थे. अठपैरिया के पास अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता को घेर लिया था. आरोपियों ने लाठी-डंडों एवं सरियों से बेरहमी से मारपीट की थी. घटना को लेकर अधिवक्ता के पुत्र सचिन मित्तल ने मुकदमा दर्ज कराया था. घायल अधिवक्ता रामनिवास मित्तल का मेडिकल कराकर पर्चा बयान लिए गए, लेकिन हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर हो रहे थे.

पढ़ें: Rajasthan: आपसी कहासुनी में चाकू से हमला कर युवक की हत्या, माता-पिता की हालत नाजुक - YOUNG MAN MURDERED IN BIKANER

मामले को लेकर जिले की समस्त अदालतों के वकीलों द्वारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि इनपुट के आधार पर आरोपी 30 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र सुमन प्रकाश गुर्जर एवं 25 वर्षीय भगवान दास पुत्र निहाल सिंह गुर्जर को हिरासत में लिया गया. दोनों आरोपियों से पूछताछ में मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि अधिवक्ता रामनिवास मित्तल द्वारा मुख्य आरोपी मनीष कुमार की विरोधी पार्टी की कोर्ट में पैरवी की जा रही थी. जिससे बौखला कर मनीष गुर्जर ने अधिवक्ता रामनिवास मित्तल पर हमला करने की साजिश रच डाली.

पढ़ें: Rajasthan: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले के मामले में दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, तीन माह से थी तलाश - WANTED ACCUSED ARRESTED

गत 16 जनवरी को अपने साथी भगवान दास के साथ लाठी-डंडों और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि हमले के आरोपी मनीष एवं भगवान दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट पेश किया गया. जिन्हें पूछताछ के लिए पीसी रिमांड पर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.