देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम को जड़ा थप्पड़, देखिए वीडियो - SLAPPED THE SDM
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-11-2024/640-480-22890209-thumbnail-16x9-gsga.jpg)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Nov 13, 2024, 3:50 PM IST
टोंकः राजस्थान में जारी उपचुनाव के मतदान के दौरान देवली-उनियारा सीट से बड़ी घटना सामने आई है. यहां कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. वहीं, इस घटना के बाद आरएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात की है. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनके चुनाव चिह्न को हल्का दिखाया जा रहा है, जिससे मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बन रही है. इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए बूथ पर फर्जी वोटिंग डलवाए जाने की भी बात कही है. नरेश मीना ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. इस बीच नरेश मीना की मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी के साथ विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर नाराज होकर नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया.