अजमेर में मानसून मेहरबानः कहीं राहत की बारिश तो कहीं आफत की बारिश...देखें VIDEO - rajasthan weather news
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर में मानसून काफी मेहरबान हो गया है. मेहरबानी इतनी की हर क्षेत्र में अच्छी बारिश की हो रही है. पुष्कर के पवित्र सरोवर मे भी पानी की अच्छी आवक हो रही है. सरोवर का जलस्तर 17 फिट तक पहुंच गया है. बारिश किसी के लिए वरदान साबित हो रही है तो किसी के लिए मुसीबत. जेपी नगर निगम की ओर से दावा किया गया था कि मानसून से पहले नालियों और नालों को साफ कर दिया जाएगा, ताकि पानी की निकासी बेहतर हो सके, लेकिन सड़कों पर नालियों और नालों से पानी बाहर निकल कर कई निचली बस्तियों में तो घरों में पानी घुस गया है इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन तक में पानी घुस आया है. इधर अलवर गेट थाना परिसर भी जलमग्न हो गया है.