भीलवाड़ाः शहर की भीमगंज थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत बड़ी कारवाई करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, स्कैनर, बैंक पासबुक, पेन ड्राइव व तीन मुहरें भी बरामद की है. पकड़ा गया आरोपी देश के अलग-अलग राज्यों में भी ठगी की कई वारदातों में वांछित था.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत साइबर ठगी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. प्रोवेशन आईपीएस अधिकारी जतिन जैन के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने महाराष्ट्र, ओडिशा व उत्तराखंड में साइबर ठगी की शिकायतों में वांछित आरोपी भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के निवासी 30 वर्षीय वाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपी से 29 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, 9 स्कैनर , 11 बैंक पासबुक व चेक बुक , 3 पेनड्राइव , 1 कार्ड रीडर , 5 सिम , 3 मुहर व अन्य कागजात बरामद किया है. इनसे फ्रॉड ट्रांजेक्शन का पता चला है. पकड़े गए साइबर ठग पर देशभर में दर्ज अन्य शिकायतों की जानकारी करके पुलिस की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए साइबर ठग वाहिद हुसैन से ग्लोबल बुकस के नाम से भी एक क्यूआर कोड मिला है, जिसके बैंक के पूल अकाउंट पर 10036 शिकायतें व 223 एफआईआर होना पता चला है. एसपी ने कहा कि पूल अकाउंट के संबंध में सबंधित बैंक नोडल से संपर्क करके जांच की जाएगी.