उदयपुर. जिला की पुलिस ने शनिवार को लंबे समय से चल रहे बाइक चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के चार मुख्य बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं, बदमाशों ने बताया कि ये सभी बदमाश अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
बता दें कि उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरों पर नकेल कसते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है. चोरों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से 10 चोरी के वाहन भी बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अब तक संभाग भर में 30 से ज्यादा चोरी की वारदात करना स्वीकारा है.
पढ़ें- उदयपुर में चोरी की असफल कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि इससे पहले भी बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस अब इन बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है. ताकि इनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके. जानकारी के अनुसार उदयपुर एसपी ने इस गिरोह पर नकेल कसने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था.