उदयपुर. जिले में जिला प्रमुख के चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल की प्रक्रिया गुरुवार सुबह से प्रारंभ हुई. जिसमें दो दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें भाजपा की ओर से भाजपा देहांत भाजपा के अध्यक्ष भंवर सिंह पवार की बेटी ममता कुमार पवार को प्रत्याशी बनाया. तो वहीं कांग्रेस की ओर से कांग्रेस ने विशल्या कोठारी को मैदान में उतारा है. ज्ञात रहे कि जिला परिषद उदयपुर के लिए कुल वार्ड 43 है. जिसमें भाजपा को 27 तो वहीं कांग्रेस 15 वहीं एक अन्य व्यक्ति ने जीत दर्ज की थी आंकड़ों पर नजर डाले तो भाजपा का जिला प्रमुख बन्ना तय माना जा रहा है. लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी के मैदान में उतरने के बाद चुनाव दिलचस्प हो गया है. वहीं भाजपा के पास घूम मत होने के बावजूद भी अपने अपने सदस्यों को अज्ञात स्थान पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि मतदान यदि आवश्यक हुआ तो मतदान अपराह्न 3 से 5 बजे के मध्य होगा. मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा सायं 5 बजे या मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात, जो भी पहले हो, होगी.
यह भी पढ़े: रिश्वत मामला: APO किए गए बारां जिला कलेक्टर का मोबाइल जब्त, PA के पास मिली अकूत संपत्ति
नवसृजित 3 पंचायत समितियों के प्रधान और उपप्रधान चुनाव के स्थल घोषित जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने बताया कि जिले में नवसृजित 3 पंचायत समितियों के प्रधान और उपप्रधान के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति से अलग अलग राजकीय भवनों का चयन किया गया है. इसके तहत वल्लभनगर पंचायत समिति के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापरामन वल्लभनगर में, जयसमंद पंचायत समिति के लिए ग्राम पंचायत वीरपुरा स्थित उप तहसील कार्यालय जयसमंद और नयागांव पंचायत समिति के लिए उपतहसील कार्यालय नवागांव को चयनित किया गया है, जहां पर प्रधान एवं उप प्रधान के निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी देवड़ा ने बताया कि अन्य समस्त पंचायत समितियों के प्रधानों व उपप्रधानों के चुनाव की कार्यवाही संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर संपन्न की जाएगी.