उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज यानि शनिवार (6 अप्रैल) को मेवाड़ में वागड़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान गहलोत के साथ पायलट और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे.
इस दौरान मेवाड़ में वागड़ की 3 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री गहलोत समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिया है. शनिवार को मेवाड़ संभाग के 3 कांग्रेसी प्रत्याशी भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि कल भारतीय नव वर्ष के पहले दिन उदयपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी रघुवीर मीणा, बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी ताराचंद भगोरा और राजसमंद लोकसभा सीट के प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इन तीनो ही सीटों पर प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर जहां अपने 100 दिन के कार्यकाल का हिसाब देंगे, तो वहीं कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.
कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस के नेता जहां एकजुटता दिखाने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार में भी अब कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे. हर लोकसभा सीट पर जाकर प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं. ऐसे में अब देखना होगा प्रदेश की जनता कांग्रेस की इस एकजुटता को कितना पसंद करती है.