उदयपुर. शहर में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ. जहां एक परिवार की खुशियों को एक सड़क हादसे ने रौंद दिया. परिवार में बेटी के विवाह को लेकर खुशियों का माहौल था. इस बीच एक भीषण सड़क हादसे ने बेटी के विवाह के 2 दिन पहले ही मां को छीन लिया. दरअसल यह भीषण सड़क हादसा शहर के कोर्ट चौराहे पर हुआ. जहां एक दुल्हन बनने जा रही युवती के माता-पिता को रोडवेज बस ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि महिला का पति घायल हो गया.
दरअसल दंपती बाजार से घर का जरूरी सामान खरीद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पति की दूसरी और गिरने से घायल हो गया. हादसे के बाद रोडवेज ड्राइवर मौके से फरार हो गया. भुवाण निवासी लोगर डांगी उनकी पत्नी धनी बाई के साथ भुवाणा से कोट चौराहे होते हुए मंडी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ.
पढ़ें: शादी की खुशियां बदली गम में, कार पलटने से दो बारातियों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल
बस के बाइक को पीछे से टक्कर मारने से महिला का पति उछल कर दूसरी और गिर गया. जबकि उनकी पत्नी बस के आगे वाले हिस्से के नीचे फंस गई. जिससे महिला को गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद डांगी समाज के लोग मौके पर जमा हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले के सामने आने के बाद ही पुलिस के आला अधिकारी और रोडवेज प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. हादसे का शिकार दंपती की बेटी की 25 जनवरी को शादी होनी है.