उदयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने दो दिवसीय दौरे पर मेवाड़ संभाग में आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे.
सीएम गहलोत आज यानि सोमवार को मेवाड़ में एक के बाद एक तीन जनसभाएं करने वाले हैं. वे सभा में बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने को लेकर पार्टी के नेता पिछले कई दिनों से गांव गांव खाक छान रहे हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार सोमवार सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से प्रस्थान करेंगे. वे चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में शामिल प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में 11:00 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे मेवाड़ में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.
सोमवार दोपहर 2:00 बजे बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के बागीदौरा विधानसभा में आने वाले उदयपुरा बड़ा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे. पार्टी जिलाध्यक्ष चांदमल जैन के अनुसार इस पहली सभा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है. सभा की सफलता को लेकर पार्टी नेता पिछले 1 सप्ताह से क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अधिकाधिक लोगों को जनसभा में लोगों को लाने का प्रयास कर रहे हैं. पार्टी इस जनसभा के जरिए लोकसभा क्षेत्र की जनता में पार्टी की नीतियों के प्रति अच्छा संदेश देने का प्रयास कर रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां से उदयपुर लोकसभा क्षेत्र स्थित गोगुंदा पहुंचेंगे. जहां शाम 5:30 बजे जनसभा को संबोधित कर उदयपुर रात्रि विश्राम करेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 10:00 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर 11:00 बजे पाली के मारवाड़ जंक्शन तथा 2:00 बजे राजसमंद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले देवगढ़ तथा शाम 4:00 बजे भीलवाड़ा जिले कि सहाड़ा मैं जनसभा कर शाम 6:00 बजे जयपुर प्रस्थान करेंगे.
वहीं अगले दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रतापगढ़ के अरनोद में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद डूंगरपुर बांसवाड़ा लोक सभा की बागीदौरा विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद उदयपुर लोकसभा की गोगुंदा विधानसभा में मुख्यमंत्री की सभा होगी. आपको बता दें कि इसके बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे. वहीं आज मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कांग्रेसी नेताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रतापगढ़, डूंगरपुर और उदयपुर में सीएम की जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.