ETV Bharat / state

Women buried in sand: भरभरा कर ढहा टीला, मिट्टी में दबने से 2 महिलाओं की मौत, एक घायल - मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर गया

उदयपुर के पाटीया थाना इलाके में मिट्टी का टीला भरभरा कर गिर गया. इसकी मिट्टी में दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई.

2 women buried in sand in Udaipur, 1 seriously injured
भरभरा कर ढहा टीला, मिट्टी में दबने से 2 महिलाओं की मौत, एक घायल
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 4:29 PM IST

उदयपुर. जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला भरभरा कर गिरने से दो महिलाओं की दबने से मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मामला पाटीया थाना इलाके का बताया जा रहा है.

उपखंड नयागांव के पाटीया में घर की लिपाई करने के लिए मिट्टी लेने गई 3 महिलाओं पर अचानक मिट्टी का टीला ढह गया. जिससे 2 महिलाओं की टीले के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई. इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाटीया थानाधिकारी उमेदिलाल मीणा ने बताया कि मिट्टी ढहने से महिलाएं 3 दब गईं. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से मिट्टी निकाल कर तीनों महिलाओं को बाहर निकाला.

पढ़ें: जोधपुर : घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर भरभरा कर गिरी बालकनी, मौत

अस्पताल ले जाने के दौरान दो की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों महिलाएं अपने घर के लिपाई करने के लिए कच्ची मिट्टी लेने गई थी. इसी दौरान महिलाओं के ऊपर से मिट्टी का टीला भरभरा कर नीचे गिर गया. जेसीबी से मिट्टी को हटाकर महिलाओं को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक मिट्टी के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है.

पढ़ें: तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिरी 20 फीट ऊंची दीवार, एक की मौत

तीनों महिलाएं पड़ोसी बताई जा रही हैं. जेसीबी व पुलिस जवानों की मदद से मिट्टी को हटाया गया. जिसमें एक महिला का शव निकाला गया. पुरी मिट्टी को हटाने के बाद नाबालिग लड़की का भी शव निकाला गया. थानाधिकारी ने बताया की शिल्पा पुत्री पूनम हंगात डबायचा, रमिला पत्नि मगन हंगात निवासी डबायचा की मौके पर मौत हो गई. जबकी मृतक शिल्पा की मां सुरता पत्नि पूनम हंगात जो गंभीर घायल होने से गुजरात के भिलोड़ा में इलाज के लिये ले जाया गया. जिसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है.

उदयपुर. जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला भरभरा कर गिरने से दो महिलाओं की दबने से मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. मामला पाटीया थाना इलाके का बताया जा रहा है.

उपखंड नयागांव के पाटीया में घर की लिपाई करने के लिए मिट्टी लेने गई 3 महिलाओं पर अचानक मिट्टी का टीला ढह गया. जिससे 2 महिलाओं की टीले के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई. इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पाटीया थानाधिकारी उमेदिलाल मीणा ने बताया कि मिट्टी ढहने से महिलाएं 3 दब गईं. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने स्तर से मिट्टी निकाल कर तीनों महिलाओं को बाहर निकाला.

पढ़ें: जोधपुर : घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर भरभरा कर गिरी बालकनी, मौत

अस्पताल ले जाने के दौरान दो की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों महिलाएं अपने घर के लिपाई करने के लिए कच्ची मिट्टी लेने गई थी. इसी दौरान महिलाओं के ऊपर से मिट्टी का टीला भरभरा कर नीचे गिर गया. जेसीबी से मिट्टी को हटाकर महिलाओं को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक मिट्टी के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है.

पढ़ें: तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिरी 20 फीट ऊंची दीवार, एक की मौत

तीनों महिलाएं पड़ोसी बताई जा रही हैं. जेसीबी व पुलिस जवानों की मदद से मिट्टी को हटाया गया. जिसमें एक महिला का शव निकाला गया. पुरी मिट्टी को हटाने के बाद नाबालिग लड़की का भी शव निकाला गया. थानाधिकारी ने बताया की शिल्पा पुत्री पूनम हंगात डबायचा, रमिला पत्नि मगन हंगात निवासी डबायचा की मौके पर मौत हो गई. जबकी मृतक शिल्पा की मां सुरता पत्नि पूनम हंगात जो गंभीर घायल होने से गुजरात के भिलोड़ा में इलाज के लिये ले जाया गया. जिसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.