टोंक. जिले में 134 कोरोना पॉजिटिव में से 100 पॉजिटिव वाले कोरोना रेड जोन बम्बोर गेट क्षेत्र पर अपनी जान हथेली पर रखकर ड्यूटी देते पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाने बीजेपी से क्षेत्रीय सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया बम्बोर गेट पर पंहुचे. उन्होंने इन कोरोना वॉरियर्स को दूध पिलाकर और हलवा खिलाकर हौसला बढ़ाया. साथ ही कहा कि संकट की इस घड़ी में आपके जज्बे को मैं सैल्यूट करता हूं.
बता दें कि शुक्रवार रात के 11 बजे टोंक सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया टोंक में बम्बोर गेट क्षेत्र में ड्यूटी देते पुलिस जवानों की हौसला अफजाई में दूध और हलवा लेकर पंहुचे. जवानों को दूध पिलाया और अपने हाथ से हलवा देकर कहा कि इस क्षेत्र में कोई खड़े भी होने से डरता है, वहां पर आप लोग 12-12 घंटे ड्यूटी दे रहे हो निश्चित ही कोरोना पर हमारी जीत निश्चित है.
पढ़ेंः मिर्धा अपहरण कांड के दोषी हरनेक सिंह को Corona के तहत पैरोल से इनकार
बीजेपी से सांसद जौनापुरिया इन दिनों कोरोना के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने हॉस्पिटल से लेकर सफाई कर्मचारियों और पुलिस जवानों के पास पंहुचने के साथ ही आमजन के लिए भी रसोई चला रहे है. तो लोगों को घरों में ड्राई राशन सामग्री के अब तक 20 हजार पैकेट बांट चुके है. वहीं जौनापुरिया इंसानों ही नहीं बेजुबान जानवरों की सेवा में भी पीछे नहीं हैं.