टोंक. उनियारा में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के दिल्ली से लेकर टोंक के राजनेता जुटे और 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने के साथ ही 2024 में दिल्ली में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने के दावों के बीच केंद्र सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री अश्विनी चौबे ने मंच से सचिन पायलट और अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत और पायलट की जोड़ी ने राजस्थान की लुटिया डुबोने का काम किया है. यह जोड़ी युवराज को खुश करने में लगी है.
टोंक के उनियारा उपखंड पर भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंच से राज्य की कांग्रेस सरकार पर ज़ुबानी हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के रिश्तों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन ’छोटे मियां-बड़े मियां’ की जोड़ी के चलते राजस्थान की बदनामी हुई है. उन्होंने राजस्थान को कांग्रेस व गहलोत मुक्त बनाने की अपील करते हुए भाजपा की सरकार बनने का दावा किया.
पढ़ेंः 9 साल में केंद्र से राहत मिली, महिला-दलित अत्याचार में राजस्थान पहले नंबर पर : विजया राहटकर
अश्विनी चौबे ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए उपलब्धियों को गिनाया. वहीं दूसरी और राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ बिजली फ्री की घोषणा होती है, तो दूसरी और अघोषित बिजली कटौती के बावजूद फ्यूल चार्ज बढ़ाकर बिल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि छोटे मियां बड़े मियां की जोड़ी से राजस्थान की किरकिरी हुई है.
पढ़ेंः सीपी जोशी ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यों का किया गुणगान, गहलोत सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियों के चलते आमजन खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है. राहुल गांधी पर ज़ुबानी हमला करते हुए कहा चौबे ने कहा कि वह देश में रहते हैं, तो भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं और देश से बाहर जाकर उसी भारत की बुराई करके उसे बदनाम करने का काम करते हैं.
पढ़ेंः मोदी सरकार के 9 साल: देशभर में रैलियां करेंगे पीएम, उत्तराखंड के दौरे पर भी आएंगे
महाजनसम्पर्क जनसभा में राज्य सभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने कहा कि सब्सिडी कांग्रेस की देन है. वहीं पीएम मोदी की सोच है कि सब्सिडी सहारा है, लेकिन देश की जनता को मोहताज नहीं बनाना बल्कि आत्मनिर्भर बनाना है. भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना, देवली-उनियारा के पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर ने अपने संबोधन में राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. सभी वक्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे आज से ही कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों को आमजन तक पहुंचाए तथा विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताएं.