ETV Bharat / state

टोंक: मां-बेटी को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में 9 लोग गिरफ्तार - Tonk News

टोंक में मां और बेटी को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट करने और वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वीडियो वायरल करने के मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया है.

Assault with mother and daughter in Tonk, 9 people arrested
9 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:20 PM IST

टोंक. जिले के पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिलाओं की ओर से मां और बेटी को जमकर पीटने और निर्वस्त्र कर अमानवीय कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में टोंक पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में 9 लोगों को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया है.

9 लोग गिरफ्तार

पढ़ें- टोंक : महिलाओं ने रेप पीड़िता और उसकी मां को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, VIDEO वायरल....3 गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला...

पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मां-बेटी की ओर से 15 फरवरी को लांबाहरिसिंह थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. रिपोर्ट में पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके समाज के ही युवक उसे जबरन अपने साथ ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद युवक के परिजनों ने उन्हें राजीनामे के लिए उनके घर पर बुलाया. जहां युवक के ससुराल पक्ष की महिलाओं ने दोनों मां-बेटी के साथ जमकर मारपीट की.

महिलाओं ने दोनों मां-बेटी के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ निर्वस्त्र करते हुए अमानवीय कृत्य किया. इस घटना से सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि मां बेटी को सरे राह निर्वस्त्र करने और उनकी अस्मत को तार तार करने वाली भी खुद महिलाएं हैं.

पढ़ें- मां-बेटी को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में भड़कीं वसुंधरा, कहा- प्रदेश की छवि को कलंकित करने वाली घटना

एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि मामला 9 फरवरी का है, लेकिन पीड़िता ने 15 फरवरी को थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने अब तक 9 पुरुष और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

टोंक. जिले के पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिलाओं की ओर से मां और बेटी को जमकर पीटने और निर्वस्त्र कर अमानवीय कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में टोंक पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने वायरल वीडियो के मामले में 9 लोगों को चिन्हित कर हिरासत में ले लिया है.

9 लोग गिरफ्तार

पढ़ें- टोंक : महिलाओं ने रेप पीड़िता और उसकी मां को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, VIDEO वायरल....3 गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला...

पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मां-बेटी की ओर से 15 फरवरी को लांबाहरिसिंह थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. रिपोर्ट में पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके समाज के ही युवक उसे जबरन अपने साथ ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद युवक के परिजनों ने उन्हें राजीनामे के लिए उनके घर पर बुलाया. जहां युवक के ससुराल पक्ष की महिलाओं ने दोनों मां-बेटी के साथ जमकर मारपीट की.

महिलाओं ने दोनों मां-बेटी के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ निर्वस्त्र करते हुए अमानवीय कृत्य किया. इस घटना से सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि मां बेटी को सरे राह निर्वस्त्र करने और उनकी अस्मत को तार तार करने वाली भी खुद महिलाएं हैं.

पढ़ें- मां-बेटी को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में भड़कीं वसुंधरा, कहा- प्रदेश की छवि को कलंकित करने वाली घटना

एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि मामला 9 फरवरी का है, लेकिन पीड़िता ने 15 फरवरी को थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की. मामले में पुलिस ने अब तक 9 पुरुष और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.