श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात अपराधियों से 420 ग्राम हेरोइन बरामद की है और 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनपर मर्डर और लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. सदर थाना प्रभारी सीआई बलवंतराम ने बताया कि ख्यालीवाला गांव के पास एक डस्टर गाड़ी में जा रहे रविंद्र सिंह बिश्नोई, राकेश बिश्नोई, वकील सिंह तथा रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक आरोपी हरियाणा का और एक पंजाब का निवासी है. तलाशी लेने पर कार में 420 ग्राम हेरोइन, 3 लाख 51 हजार 900 रुपए, एक कंप्यूटर तथा सिल्वर पेपर आदि सामान बरामद हुए हैं.
रविंद्र सिंह है अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी : थानाधिकारी ने बताया कि रविंद्रसिंह उर्फ विक्की अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी है। उसपर एक दर्जन से अधिक संगीन अपराधों के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. अगस्त 2015 में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया शहर में छात्र संघ चुनाव के परिणाम के दिन विजयी प्रत्याशी द्वारा निकाली जा रही रैली पर फायरिंग करने की घटना में रविंद्र पकड़ा गया था. इस फायरिंग में दो युवकों की मौत हो गई थी. इस मामले में, वह 5-6 वर्षों तक जेल में रहा. उसके खिलाफ डबवाली सदर थाना में मर्डर का एक और मामला भी दर्ज है. वह लूटपाट, अपहरण और अवैध हथियार रखने के अनेक प्रकरणों में लिप्त है.
कई दिनों से ख्यालीवाला गांव के पास डाले हुए थे डेरा : थाना प्रभारी ने बताया कि यह बदमाश कई दिनों से ख्यालीवाला गांव के पास एक विवादित जमीन में डेरा डाले हुए थे. पता चला है कि यह बदमाश पंजाब के किसी स्मगलर से 600 ग्राम हेरोइन लेकर आए थे. पंजाब के स्मगलर द्वारा हेरोइन पाकिस्तान से मंगवा जाने की आशंका व्यक्त की गई है. इसमें से 180 ग्राम हेरोइन इस इलाके में नशा करने वालों को बेच दी. हेरोइन बिक्री के ही 3 लाख 51 हजार 900 रुपए बरामद हुए हैं. इनके खिलाफ शुक्रवार देर शाम एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज कर आगे जांच जवाहरनगर थाना में नियुक्त प्रशिक्षु आईपीएस रमेश कुमार को दी गई है.