श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर पुलिस की ओर से सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले अपने साथियों की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मृतक पुलिसकर्मियों के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर किया गया. कार्यक्रम में सादुल शहर विधायक जगदीश जांगिड़ ने भी शिरकत की.
इस दौरान सादुलशहर के विधायक ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृतक पुलिसकर्मियों के प्रति वो गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. जिस परिवार ने सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजन को खोया है. उसके दुख को महसूस किया जा सकता है. सभी को सड़क पर अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बनाए गए यातायात नियम हम सभी की सुरक्षा के लिए है. हम सभी को इन नियमों की जिम्मेवारी से पालना करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- थाने में हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मची खलबली
सरकार को भी समय-समय पर यातायात जागरूकता कैंप का आयोजित करना चाहिए. कार्यक्रम में तहसीलदार भवानी शंकर सोनी, सादुलशहर थानाधिकारी बलवंत नायक, उपखंड अधिकारी हवा सिंह यादव के साथ अनेक लोग मौजूद रहे. वहीं, भारत सरकार एंड गाइड के रोवर राम के नेतृत्व में स्काउट एंड गाइड के रोवर्स ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया.