ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: करंट से मजदूर की मौत पर परिजनों ने की मुआवजे की मांग - Rajasthan News

श्रीगंगानगर में करंट लगने से हुई युवक की मौत के मामले में मंगलवार को परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. आक्रोशित परिजनों के अनुसार मजदूरी कार्य के दौरान बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ.

Sriganganagar died due to current
करंट से मजदूर की मौत
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 9:37 PM IST

श्रीगंगानगर. कोतवाली थाना क्षेत्र में करंट लगने से हुई युवक की मौत का मामला उस समय गर्मा गया, जब मंगलवार को मृतक के परिजनों ने माकपा के नेतृत्व में मुआवजे की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर में धरना शुरू कर दिया.

घटना के अनुसार मृतक ज्ञानचंद (30) पुत्र महावीर निवासी 4E छोटी का रहने वाला था. उसके परिवार में 2 छोटे बच्चे हैं. मजदूरी करके परिवार का पेट पालने वाले ज्ञानचंद की मौत के बाद परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है. ऐसे में मृतक परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. आक्रोशित परिजनों की माने तो मृतक के साथ मजदूरी कार्य के दौरान हादसा हुआ है, जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही है.

करंट से मजदूर की मौत

पढ़ें- जयपुरः कालवाड़ में व्यापारी से लूट, मारी गोली...वारदात CCTV में कैद

माकपा नेताओं ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है. वहीं आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का कहना है कि धरना व आक्रोश तब तक जारी रहेगा जब तक मृतक के परिवार को मुआवजे की घोषणा नहीं की जाती है.

माकपा नेताओं ने एलान किया है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर संस्कार तब तक नहीं करवाया जाएगा. जब तक मृतक के लिए राहत की घोषणा नहीं की जाती. जिला अस्पताल में माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया.

श्रीगंगानगर. कोतवाली थाना क्षेत्र में करंट लगने से हुई युवक की मौत का मामला उस समय गर्मा गया, जब मंगलवार को मृतक के परिजनों ने माकपा के नेतृत्व में मुआवजे की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर में धरना शुरू कर दिया.

घटना के अनुसार मृतक ज्ञानचंद (30) पुत्र महावीर निवासी 4E छोटी का रहने वाला था. उसके परिवार में 2 छोटे बच्चे हैं. मजदूरी करके परिवार का पेट पालने वाले ज्ञानचंद की मौत के बाद परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं है. ऐसे में मृतक परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. आक्रोशित परिजनों की माने तो मृतक के साथ मजदूरी कार्य के दौरान हादसा हुआ है, जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही है.

करंट से मजदूर की मौत

पढ़ें- जयपुरः कालवाड़ में व्यापारी से लूट, मारी गोली...वारदात CCTV में कैद

माकपा नेताओं ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है. वहीं आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का कहना है कि धरना व आक्रोश तब तक जारी रहेगा जब तक मृतक के परिवार को मुआवजे की घोषणा नहीं की जाती है.

माकपा नेताओं ने एलान किया है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर संस्कार तब तक नहीं करवाया जाएगा. जब तक मृतक के लिए राहत की घोषणा नहीं की जाती. जिला अस्पताल में माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घंटों तक विरोध प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.