ETV Bharat / state

सादुलशहर पहुंचा टिड्डी दल, खेत में थाली बजा कर टिड्डी भगा रहे किसान

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 9:14 AM IST

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में टिड्डी दल की दस्तक के बाद से किसान परेशान है. यहां टिड्डियों को भगाने के लिए किसान घरेलू तरीके आजमा रहे हैं.

सादुलशहर में आया टिड्डी दल, Locust arrived in Sadulshahar
थाली बजा कर भगा रहे टिड्डी

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर क्षेत्र में टिड्डियों ने चकों और खेतों की ओर रूख कर लिया है. पाकिस्तान की ओर से उड़कर आया यह टिड्डी दल लालगढ़, जाटान, 9 LLG अक्कावाली, रोटावाली, किकर चक 16 से 20 SDS, 9-10 BNW धर्म सिंह वाला, श्याम सिंह वाला, सिहागावाली, लालगढ़, बारानी और अन्य चकों के खेतों में पहुंचा है. जिसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है.

सादुलशहर में आया टिड्डी दल

फिलहाल टिड्डियों का दल बड़ी मात्रा में खेतों में नहीं पहुंचा है. लेकिन संभावना जताई जा रही है, कि जल्द ही भारी मात्रा में टिड्डियों का दल आ सकता है. किसानों ने टिड्डी दल से निपटने के लिए घरेलू तरीके आजमाने शुरू कर दिए हैं. किसान टिड्डियों को भगाने के लिए खेतों में थालियां बजाकर, पटाखे फोड़कर और साउंड सिस्टम की ध्वनि के जरिए टिड्डियों को भगा रहे हैं.

पढ़ें- बजट सत्र में जिस बैनर को पहनकर विधायक पहुंची थीं उस पर क्या लिखा था....

किसानों की मानें तो इन तरीकों से टिड्डी दल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. वो लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं. ऐसे में किसान टिड्डी से बचाव के लिए प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं.

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर क्षेत्र में टिड्डियों ने चकों और खेतों की ओर रूख कर लिया है. पाकिस्तान की ओर से उड़कर आया यह टिड्डी दल लालगढ़, जाटान, 9 LLG अक्कावाली, रोटावाली, किकर चक 16 से 20 SDS, 9-10 BNW धर्म सिंह वाला, श्याम सिंह वाला, सिहागावाली, लालगढ़, बारानी और अन्य चकों के खेतों में पहुंचा है. जिसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है.

सादुलशहर में आया टिड्डी दल

फिलहाल टिड्डियों का दल बड़ी मात्रा में खेतों में नहीं पहुंचा है. लेकिन संभावना जताई जा रही है, कि जल्द ही भारी मात्रा में टिड्डियों का दल आ सकता है. किसानों ने टिड्डी दल से निपटने के लिए घरेलू तरीके आजमाने शुरू कर दिए हैं. किसान टिड्डियों को भगाने के लिए खेतों में थालियां बजाकर, पटाखे फोड़कर और साउंड सिस्टम की ध्वनि के जरिए टिड्डियों को भगा रहे हैं.

पढ़ें- बजट सत्र में जिस बैनर को पहनकर विधायक पहुंची थीं उस पर क्या लिखा था....

किसानों की मानें तो इन तरीकों से टिड्डी दल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. वो लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं. ऐसे में किसान टिड्डी से बचाव के लिए प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं.

Intro:सादुलशहर ( श्री गंगानगर )

पाकिस्तान से आ रहे टिड्डी दल ने सादुलशहर क्षेत्र के चको और खेतो की और रुख किया है..हवाओं के साथ उड़कर आया यह टिड्डियों का यह दल गांव लालगढ जाटान 9 LLG अक़्कावाली रोटावाली किकरचक 16 से 20 SDS ,9-10 BNW धर्मसिंहवाला श्यामसिंह वाला सिहागावाली लालगढ बारानी व अन्य चको के खेतों में पहुँचा है जिसे किसानों में ख़ौफ़ देखने को मिल रहा है..अभी टिड्डियों का दल बड़ी मात्रा में खेतो में पहुंचा लेकिन वही किसान और अधिक भारी मात्रा में टिड्डियों के दल के आने की संभावना जता रहे है..

किसानों ने टिड्डी दल से निपटने के लिए घरेलू तरीके आजमाने शुरू कर दिए है किसान टिड्डियों को भगाने के लिए खेतो में थालियां बजाकर पटाखे फोड़कर साउंड सिस्टम की ध्वनि के माध्यम से टिड्डिया भगा रहे है किसानों की माने तो इन तरीकों से टिड्डी दल पर कोई प्रभाव नही पड रहा व लगातार टिड्डिया फसलों को नुकसान पहुंचा रही है ऐसे में किसान टिड्डी से बचाव के लिए प्रशासन से मांग कर रहे है lBody:बाइट : लछु सिंह, किसानConclusion:किसानों ने टिड्डी दल से निपटने के लिए घरेलू तरीके आजमाने शुरू कर दिए है किसान टिड्डियों को भगाने के लिए खेतो में थालियां बजाकर पटाखे फोड़कर साउंड सिस्टम की ध्वनि के माध्यम से टिड्डिया भगा रहे है किसानों की माने तो इन तरीकों से टिड्डी दल पर कोई प्रभाव नही पड रहा व लगातार टिड्डिया फसलों को नुकसान पहुंचा रही है ऐसे में किसान टिड्डी से बचाव के लिए प्रशासन से मांग कर रहे है l
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.