श्रीगंगानगर. जिले के घड़साना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हैंड ग्रेनेड मिलने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हैंड ग्रेनेड मिलने की सूचना पर घड़साना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने हैंड ग्रेनेड की सुरक्षा के लिए आस पास में मिट्टी के कट्टे रखवाए हैं. जिसके बाद घड़साना पुलिस ने इसकी सूचना सेना के अधिकारियों को दी. हालांकि हैंड ग्रेनेड को अभी तक निष्क्रिय नहीं किया गया है.
पुलिस ने बताया कि घड़साना के चेक 21 जीडी की रोही में एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला है. इस हैंड ग्रेनेड में पूरी तरह से जंग लगा हुआ है. अनुमान है कि हैंड ग्रेनेड काफी पुराना है.
फिलहाल पुलिस ने इस हैंड ग्रेनेड को सुरक्षा घेरे में ले लिया है. मौके पर सेना के अधिकारियों ने पहुंचकर हैंड ग्रेनेड को डिस्पोज करने के लिए बम निरोधक टीम को बुलाया है. हैंड ग्रेनेड को आज शाम तक या मंगलवार को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पढ़ें- श्रीगंगानगर : PCPNDT Act के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का होगा आयोजन
बताया जा रहा है कि कारगिल युद्ध के दौरान घड़सान थाना क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक खेतों में माइन्स बिछाई गई थी. उस दौरान सेना की आवाजाही रही थी. संभावना है कि उसी दौरान ये हैंड ग्रेनेड जमीन में दबाया गया होगा और मिट्टी के नीचे दब गया. जिसके बाद क्षेत्र में दो-तीन दिनों से चल रही आंधी के कारण मिट्टी उड़ गई और हैंड ग्रेनेड बाहर आ गया.