बहरोड : दिल्ली-जयपुर हाइवे-48 पर बहरोड़ कस्बे से लेकर सोतानाला तक करीब कई किलोमीटर लंबा जाम लगने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं और जाम में प्रशासनिक अधिकारी भी फंसे हुए हैं. इसके बावजूद कोई समाधान नहीं निकल रहा है. इस जाम के कारण व्यापार भी पूरी तरह से ठप हो गया है.
बहरोड थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि बारिश के कारण अचानक से ट्रैफिक का दबाव ज्यादा बढ़ गया. साथ ही जागुवाश चौक पर पुल का निर्माण कार्य पिछले कई दिनों से रुका हुआ है. इसके कारण भी जाम लगता रहता है. कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया, लेकिन हर बार जल्द से जल्द काम शुरू करने की बात कही जाती है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक से दरा की नाल में जाम की स्थिति, निजात पाने के लिए ये निकाला तरीका
व्यापार प्रभावित : होटल संचालक सीताराम ने बताया कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बहरोड़ कस्बे में बन रहा फ्लाईओवर का काम पिछले दो साल से चल रहा है, लेकिन अब तक वह पूरा नहीं हो पाया. इसके कारण हाइवे पर व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो चुका है और अब स्थिति बिगड़ने की कगार पर है. ग्रामीण रोहिताश ने बताया कि वे ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और जागुवाश चौक पर बन रहे फ्लाईओवर के काम की गति बहुत धीमी है, जिसके कारण कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. कभी-कभी काम को लेकर नाममात्र की गतिविधि होती है, जबकि कोटपुतली का फ्लाईओवर तो पूरा हो चुका है.