भीलवाड़ा : आसींद से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल की उपलब्धियां व आगामी बजट की अपेक्षा को लेकर कहा कि इस बार का बजट ऐतिहासिक होगा. कांग्रेस का तो सोचने और देखने का नजरिया अलग है. उन्हें काम नहीं दिखाई देता.
उपचुनाव में भाजपा को बंपर जीत : उन्होंने कहा कि राजस्थान में जब से भाजपा की सरकार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बनी है, तब से लेकर आज तक इतिहास गवाह है कि प्रदेश में काफी विकास हुए हैं. पहली बार जुलाई माह में जो बजट पेश किया था वह ऐतिहासिक बजट था. पूरे प्रदेश में इस बजट की प्रशंसा की गई थी. बजट के दौरान विपक्ष के लोगों ने भी प्रंशसा की थी. जुलाई में बजट पेश किया था, इसकी बदौलत राजस्थान में जब सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे जनता ने एक तरफा भाजपा के पक्ष में मतदान किया. 7 सीटों में से 6 सीटों पर भाजपा की विजयी हुई थी.
पढे़ं. वागड़ से भी निकलेंगे IAS-IPS, सरकार के स्तर पर मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग : बाबूलाल खराड़ी
कांग्रेस ने नहीं देखा था ऐसा बजट : उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सोचने व देखने का नजरिया अलग है, क्योंकि उनको विकास के काम नहीं दिखते हैं. कांग्रेस ने इस तरह का बजट कभी देखा ही नहीं था. पूर्व में प्रदेश में कोई भी सरकार रही हो, इस तरह का बजट किसी ने नहीं दिया. कांग्रेस ने तो इस तरह का बजट चुनावी वर्ष में दिया था. वहीं, भाजपा के बजट में जितनी भी घोषणाएं हुई हैं, वह सारी की सारी धरातल पर क्रियान्वित हुई हैं. कुछ काम पेंडिंग है वह भी जल्द पूरे होंगे. अब पूर्ण कालिक बजट पेश होने वाला है उससे हमारे को काफी उम्मीदे हैं. 19 फरवरी को विधानसभा में वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. इस बार का बजट ऐतिहासिक होगा.
सभी को ध्यान में रखकर पेश होगा बजट: हाल ही में केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग को ध्यान रखते हुए बजट पेश किया था, उसी प्रकार प्रदेश में भी बजट पेश किया जाएगा. इस बजट में राजस्थान की 8 करोड़ जनता को किस तरह फायदा दे सकते हैं, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को फायदा कैसे पहुंचे इसको विशेष ध्यान रखकर बजट पेश किया जाएगा. बजट सत्र की घोषणा के समय सभी विधायक व विधायक प्रतिनिधियों ने पांच काम मुख्यमंत्री को एक फार्म पर लिखकर दिए, जिससे प्रदेश की 200 विधानसभा में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा.
पढ़ें. रेहाना रियाज बोलीं- प्रदेश में महिला IPS सुरक्षित नहीं, इंसाफ नहीं दिला पाई इसकी टीस रहेगी
उन्होंने कहा कि ईआरसीपी के तहत आसींद विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा खारी बांध है. इस बांध से आसींद, गुलाबपुरा बिजयनगर सहित 200 किलोमीटर के एरिया के लोगों की प्यास बुझा सकता है. हाल ही में मुख्यमंत्री ने माही व जाखम बांध की डीपीआर बनाई है. इस डीपीआर में मेवाड़ के तीन जिलों के 24 बांधों को सम्मलित किया है, जिसमें भीलवाड़ा जिले का मांडल विधानसभा क्षेत्र में स्थित मेजा बांध भी है. उन्होंने इस बजट में मेजा बांध से खारी बांध तक एक नहर बनाकर पानी से जोड़ने की मांग की है. नहर बनने से इस रास्ते में जितने भी गांव आएंगे, उनकी भी प्यास बुझेगी. सिंचाई का पानी उपलब्ध हो सकेगा. बदनोर को नगर पालिका, बदनोर में अरावली पर्वतमाला पर स्थित प्रसिद्ध बैराठ माता मंदिर तक सड़क निर्माण, बदनोर में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय, विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण के साथ ही विधानसभा क्षेत्र के ऊखलिया गांव में रीको घोषित कर रखा है, उस रीको ऐरिया को विकसित करने की मांग की है.