धौलपुर : जिले के सूरजपुरा गांव में संदिग्ध अवस्था में करीब 28 साल की विवाहिता की लाश कमरे में मिली है. वहीं, महिला का पति फरार है. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय सदर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर सीओ सिटी मुनेश मीणा एवं थाना प्रभारी भीम सिंह पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है.
सिर पर चोट का निशान : सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. महिला के सिर, हाथ और पैरों पर चोट के निशान पाए गए हैं. हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप दिया जाना भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की परत खुलेगी. फिलहाल पुलिस घटना के हर एंगल पर बारीकी से जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें. पति को शराब पीने से टोका, तो पत्नी की सिर फोड़ कर की हत्या
जानकारी के मुताबिक महिला बबीता सोमवार को अपने पति महावीर के साथ सूरजपुरा गांव में रिश्तेदारी में भात कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. देर रात को परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों ने भात कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया था. इसके बाद सभी लोग सोने के लिए चले गए थे. एक कमरे में महावीर और उसकी पत्नी बबीता सो रही थी. मंगलवार सुबह परिवार के सभी सदस्य जाग गए थे, लेकिन कमरे से महावीर और उसकी पत्नी बबीता निकलकर नहीं आए. जब परिजनों ने कमरे के अंदर झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए. घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. घटना के बाद मृतका का पति महावीर फरार हो चुका है. सीओ मीणा ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. मामले से मृतका के मायके पक्ष को अवगत करा दिया है, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.