श्रीगंगानगर. जिले के राजकीय अंबेडकर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह का आयोजन जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की उपस्थिति में हुआ. समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बना कर समारोह की शुरुआत की. कार्यक्रम 10 सितंबर तक चलेगा.
पढ़ें- CRPF अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
समारोह के अंतर्गत प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहे जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी त्याग और बलिदान के पर्याय हैं. महात्मा गांधी न केवल अतीत हैं बल्कि वर्तमान भी हैं और भविष्य भी हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती समारोह के कार्यक्रम को गांव-गांव, गली-गली तक ले जाने की आवश्यकता है, ताकि नवपीढ़ी को भी महात्मा गांधी के जीवन चरित्र की जानकारी मिल सके. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आज काम की बाते नहीं हो रहीं सिर्फ मन की बातें हो रही हैं.