अजमेर: शहर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में लोहागल में 11 दिसंबर को पेट्रोल पंप पर लूट और आगजनी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने तीनों को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद वारदात में शामिल और भी आरोपियों को नामजद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में शामिल और अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं. इनका नाम भी मुकदमें में जोड़ा गया है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी दीपक गुर्जर, देवराज और देव बजाड़ अजमेर के रहने वाले हैं. तीनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं.
पढ़ें: शातिर अंदाज में पेट्रोल पंप पर लूट, डीजल भरवा और नकदी छीन फरार हुए बदमाश
यह था मामला: क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि इस मामले में पंप संचालक अभिमन्यु सिंह ने 11 दिसंबर को मुकदमा दर्ज करवाया था. पीड़ित का आरोप था कि रात्रि 10 से 10:30 बजे के बीच एक कार में प्रदीप सोनी, देवराज गुर्जर, देवा, दीपक गुर्जर डीजल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर आए. जहां उन्होंने 500 रुपए का डीजल कार में भरवाया. इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन भुगतान किया, लेकिन भुगतान नहीं आया. इस बात पर आरोपियों ने झगड़ना शुरू कर दिया. देख लेने की धमकी देकर वे वहां से चले गए. कुछ देर बाद बदमाश दो कारों में वापस पेट्रोल पंप पर आए. कार से माकड़ वाली गांव निवासी देवराज उर्फ़ देवा, दीपक उर्फ दीपू गुर्जर, शांतिपुर निवासी देवा गुर्जर, नागौर जिले के पीह गांव निवासी देवकरण फौजी, खुशीराम फौजी समेत 7 से 8 जने आए और उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मी रोहित से 7 से 8 हजार रुपए छीन लिए. रोहित पर हमला करने की कोशिश भी की, लेकिन रोहित ऑफिस में घुस गया. इस दौरान पीड़ित का भाई जितेंद्र प्रताप सिंह शोर शराबा सुनकर बाहर आया और बदमाशों से बातचीत करने की कोशिश की. बदमाशों ने उसके साथ भी मारपीट व गाली गलौच की और सोने की चेन छीन ली. अपनी कार में डालकर उसका अपहरण करने की भी कोशिश की.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, कर्मचारियों से की मारपीट
पंप पर लगा दी आग: पीड़ित अभिमन्यु सिंह ने बताया कि आरोपी देर रात्रि को फिर पेट्रोल पंप पर आए और पेट्रोल पंप की एक यूनिट पर बोतल में भरा ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. वहां मौजूद कर्मियों ने आग पर काबू पाया. यह वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुई. इसके आधार पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू किए. आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया.
पहले से दर्ज है मुकदमे: थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दीपक गुर्जर के खिलाफ प्राणघातक हमले समेत तीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इसी तरह देवराज गुर्जर उर्फ़ देवा के खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज है. इनमें एक रेप का भी है. तीसरे आरोपी देव बजाड़ के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि दीपक उर्फ दीपू गुर्जर भीलवाड़ा जिले के भीमगंज थाना में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज मुकदमे में भी वांछित है.
कर्मचारियों की निडरता से टली थी बड़ी अनहोनी: थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने फरार होने से पहले पेट्रोल पंप पर आग लगा दी थी. गनीमत रही कि उस वक्त पंप कर्मी मौजूद थे. कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों के जरिए पेट्रोल पंप पर लगाई गई आग पर तुरंत काबू पा लिया. पेट्रोल पंप के आसपास रिहायशी क्षेत्र है, यदि पेट्रोल पंप पर आग लग जाती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. उस समय पेट्रोल पंप के टैंकों में 60 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था.